लोबिन हेंब्रम से ईटीवी भारत संवाददाता टिंकू दत्ता की खास बातचीत पाकुड़: झारखंड राज्य की अनुसूचित जनजाति आरक्षित राजमहल लोकसभा सीट पर वैसे तो 1 जून को आखिरी चरण में चुनाव होने वाला है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अभी से अपनी जमीन मजबूत करने में जुट गई है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा अपनी जमीन बचाने की जुगत में है.
वहीं तीसरी ओर झामुमो के बागी विधायक लोबिन हेम्ब्रम अभी से ही जल, जंगल और जमीन के साथ-साथ स्थानीय नीति और सीएनटी-एसपीटी एक्ट को कानूनी ताकत के साथ लागू करने को लेकर चुनाव प्रचार में अपनी ही पार्टी के सांसद और महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा को हराने में लगे हुए हैं.
इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में लगातार दो बार राजमहल संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके झामुमो सांसद विजय हांसदा के सामने एंटी कम्वेंसी के अलावा लोबिन हेंब्रम बड़ी चुनौती बन गए हैं. लोबिन हेम्ब्रम ने राजमहल सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
आलमगीर आलम से नाराज कार्यकर्ताओं पर भी लोबिन की नजर
लोबिन की नजर सांसद के साथ-साथ राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर भी है, जिनका समर्थन उन्हें लोकसभा चुनाव में मिल सके.
विधायक लोबिन हेम्ब्रम उपेक्षा के शिकार कार्यकर्ताओं से मंत्रणा भी कर रहे हैं. आने वाले दिनों में पाकुड़ जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में बैठकें भी करने वाले हैं. सरकार की नीतियों, सांसद द्वारा क्षेत्र की उपेक्षा और लोकसभा चुनाव में लोबिन हेंब्रम के चुनावी मुद्दे क्या होंगे, इस पर उन्होंने ईटीवी भारत से बात की है.
बोरियो विधायक और राजमहल सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे लोबिन हेम्ब्रम ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि राजमहल संसदीय क्षेत्र में पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि समस्याएं तो हैं ही लेकिन हम सीएनटी, एसपीटी एक्ट, स्थानीय नियोजन नीति के साथ-साथ जल, जंगल, जमीन बचाने और लोगों को अधिकार दिलाने के मुद्दे पर जनता के बीच जायेंगे.
जनता कर रही चेहरा बदलने की मांग
लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन ने जो चुनावी मुद्दे और घोषणाएं की थीं, उन्हें पूरा करने का काम नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि राजमहल क्षेत्र की जनता चेहरा बदलने की मांग कर रही है. इसी मांग को पूरा करने के लिए हमने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि सांसद रहते हुए विजय हांसदा ने जनता से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों और समस्याओं को सदन में उठाने का काम नहीं किया.
विधायक ने कहा कि सांसद के लोग क्षेत्र के लोगो को यह कहकर बरगला रहे है कि हम वोट कटवा हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव में सांसद विजय हांसदा की स्थिति बीजेपी से भी बदतर होगी. लोबिन ने कहा कि राजमहल क्षेत्र की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार परिवर्तन करेंगे और नये चेहरे के रूप में हमें जिताने का काम करेंगे.
यह भी पढ़ें:पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ले डूबे पंकज-पिंटू और विजय, बोले लोबिन, नहीं होंगे उलगुलान न्याय महारैली में शामिल - JMM Ulgulan Rally In Ranchi
यह भी पढ़ें:लोबिन हेंब्रम को चने के झाड़ पर चढ़ा रही भाजपा, देर-सवेर उन्हें आएगी सद्बुद्धि- झामुमो - Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें:राजमहल में बगावत, लोबिन ने झामुमो उम्मीदवार विजय हांसदा के खिलाफ खोला मोर्चा, निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया एलान - lok sabha election 2024