झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

समीर मोहंती के वायरल लेटरहेड मामले ने पकड़ा तूल, विधायक ने दी सफाई, कांग्रेस और झामुमो ने बताया साजिश - Samir Mohanty clarification - SAMIR MOHANTY CLARIFICATION

Samir Mohanty clarification. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव हारने के बाद इंडिया गठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर लगे गंभीर आरोपों को फर्जी बताया है. समीर मोहंती ने कहा कि सहयोगी पार्टी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के खिलाफ चुनावी पैसे के गबन के मामले में उनके द्वारा जारी किया गया पत्र फर्जी है, कोई हमारे बीच दरार पैदा करना चाहता है, इसकी जांच की जाएगी. वहीं कांग्रेस की ओर से कहा गया कि इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं.

Samir Mohanty clarification
विधायक समीर मोहंती (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 16, 2024, 7:07 AM IST

जमशेदपुर:लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती की हार के बाद अब उनके नाम से जारी लेटरहेड का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामला वायरल होने के बाद समीर मोहंती ने सफाई दी है. साथ ही कांग्रेस की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. समीर मोहंती ने कहा कि यह फर्जी मामला है, कोई उनके लेटर हेड का दुरुपयोग कर हमारे बीच दरार पैदा करना चाहता है, इसकी जांच की जाएगी.

समीर मोहंती के वायरल लेटरहेड मामले ने पकड़ा तूल (ईटीवी भारत)

उन्होंने कहा कि उनकी घटक पार्टी कांग्रेस और उनकी पार्टी के बीच कोई विवाद पैदा करना चाहता है. हो सकता है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो ऐसा कर रहा हो. इसीलिए वह खुद इसकी जांच करवा रहे हैं, जिसके बाद वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए भी आगे बढ़ेंगे.

क्या है मामला?

लोकसभा आम चुनाव 2024 में जमशेदपुर से जेएमएम प्रत्याशी और बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती द्वारा लिखा गया एक तथाकथित पत्र सुर्खियों में है. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित इस पत्र में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस नेता को जमशेदपुर लोकसभा आम चुनाव के दौरान 25 लाख रुपये दिए गए थे.

इस राशि में से मतदान के दिन बूथ प्रबंधन के लिए कार्यकर्ताओं के बीच 6,000-6,000 रुपये बांटे जाने थे, लेकिन प्रति बूथ सिर्फ 4,000 रुपये बांटे गए. पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे पर महागठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया है. पत्र में कई अन्य आरोप भी लगाए गए हैं. जारी पत्र पर विधायक समीर मोहंती के हस्ताक्षर और मुहर भी है. यही वजह है कि यह वायरल हो गया है.

वहीं मामले में पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने साफ कहा है कि चुनाव में हार के बाद कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने की साजिश रची जा रही है. वह इस मामले में उच्चाधिकारियों को स्पष्टीकरण देंगे.

समीर मोहंती को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश

इस मामले पर झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी का रुख स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती से उनकी बात हुई है. उन्होंने ऐसा कोई पत्र लिखने से इनकार किया है. पार्टी ने समीर मोहंती को गलत पत्र की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. यह पत्र कहां से आया? यह पता होना चाहिए कि पत्र कहां से लिखा गया और इसमें किसकी साजिश शामिल है. उन्होंने कहा कि जहां तक ​​हार को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की बात है तो पहले इसकी समीक्षा की जाएगी कि गलती किसकी हुई.

मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं - राजेश ठाकुर

वहीं झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. बहरागोड़ा विधायक और जमशेदपुर इंडिया ब्लॉक से जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती कह रहे हैं कि उन्होंने कोई पत्र नहीं लिखा है. इसलिए अब इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है.

जमशेदपुर लोकसभा सीट पर जेएमएम के साथ तोड़फोड़ के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब चुनाव लड़ने वाला व्यक्ति अपने क्षेत्र में हार जाता है तो यह तोड़फोड़ नहीं बल्कि जनता का फैसला होता है. कोई भी पार्टी कार्यकर्ता सिर्फ मतदाताओं को प्रेरित कर सकता है, अंतिम फैसला मतदाताओं का ही होता है.

यह भी पढ़ें:लगातार तीसरी बार जीते विद्युत वरण महतो, कहा- राज्य सरकार के कारण विकास अधूरा - Jamshedpur Lok Sabha Seat

यह भी पढ़ें:जमशेदपुर में जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती की चुनावी सभा, झूठ वाली भाजपा को इस बार जनता सबक सिखाएगी- सीएम - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:इंडिया गठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती ने छुए सरयू राय के पैर, जानिए क्या मिला आशीर्वाद - Samir Mohanty touched Saryu feet

ABOUT THE AUTHOR

...view details