झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: झारखंड में नहीं गलेगी भाजपा की दाल- कल्पना सोरेन

हजारीबाग के बरकट्ठा में कल्पना सोरेन ने हुंकार भरी. इस दौरान जमकर केंद्र और भाजपा पर निशाना साधा.

JMM MLA Kalpana Soren election rally in Barkatha of Hazaribag regarding Jharkhand assembly elections 2024
बरकट्ठा में कल्पना सोरेन की सभा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2024, 10:13 PM IST

बरकट्ठा,हजारीबागः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग के बरकट्ठा में सरगर्मी तेज हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बरकट्ठा में कल्पना सोरेन ने चुनावी हुंकार भरी. इस दौरान जमकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा तो दूसरी ओर अपनी प्राथमिकता भी बताईं.

हजारीबाग जिले के बरकट्ठा बांडासिंघा में आयोजित इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव के पक्ष में गांडेय की विधायक सह झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने जनसभा को संबोधित किया. कल्पना सोरेन ने कहा कि जब झारखंड अलग हुआ था उस समय 27 प्रतिशत आरक्षण था लेकिन भाजपा वालो ने घटा कर 14 प्रतिशत कर दिया. उन्होंने कहा कि हेमंत की सरकार को भाजपा ने हर समय तबाह करने का काम किया. अगर हेमंत पांच साल तक स्थिरता की शासन में रहते तो झारखंड में कमल खिलना मुश्किल हो जाता. इसका एहसास भाजपा को हो गया था इसलिए सरकार को हरसमय केंद्र सरकार ने अस्थिर करने का प्रयास किया.

हजारीबाग के बरकट्ठा में कल्पना सोरेन ने सभा को संबोधित किया (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने 20 लाख हरा राशनकार्ड, सरकारी स्कूलों में आधुनिक शिक्षा की सुविधा बढ़ाई, बच्चियों को सावित्री बाई फुले योजना से जोड़ा गया. विदेश में पढ़ने वाले छात्र को भी दिया, आवास योजना का पैसा केंद्र ने बंद कर दिया, 40 लाख लोगों को सर्वजन पेंशन, भाजपा सरकार ने 13 लाख लोंगो को दिया. 55 लाख बहन बेटियों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया. पिछली भाजपा की रघुवर सरकार स्कूलों को बंद कर रहे थे.

कल्पना सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लड़ाई लड़ रहे हैं. राज्य का पैसा एक लाख 36 हजार करोड़ केंद्र सरकार नहीं दे रही है. केंद्र की मोदी सरकार से अपना पैसा मांग रहें हैं, हम कोई भीख नहीं मांग रहे हैं. झारखंड की खनिज संपदा झारखंड के साथ भाजपा ने भेदभाव किया है. हम अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे है. केंद्र ने पीएम आवास बंद कर दिया. हेमंत सरकार ने तीन कमरों का अबुआ आवास योजना दिया.

कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा को यह अहसास हो गया कि हेमंत सोरेन टिक गए तो झारखंड में कभी कमल नहीं खिलेगा. इसलिए भाजपा के केंद्र सरकार ने षडयंत्र कर हेमंत को जेल में डाला. शिबू सोरेन झारखंडियों के हक की लड़ाई, अलग राज्य के लिए लड़ा लेकिन भाजपा लूटने में लगी रही. हेमंत सरकार ने किसानों के दर्द को समझा और दो दो लाख तक केसीसी लोन माफ किया. हेमंत की अबुआ सरकार है मतलब आपकी अपनी सरकार है. हेमंत सरकार ने काम किया है. इसलिए आशीर्वाद लेने आये हैं.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: गढ़वा में गरजीं कल्पना सोरेन, कहा- भाजपा के लोग झूठ बोलने में एक्सपर्ट

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: हेमंत सोरेन ने पूछा सवाल- मेरा कार्यकाल खत्म होने से पहले चुनाव क्यों

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: सिमडेगा पहुंचने में देरी के लिए हेमंत सोरेन ने पीएम को बताया जिम्मेदार! जानें, सीएम ने क्या कहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details