चतरा: चुनाव का समय है, सियासत का दौर है. ऐसे में किसी पार्टी और किसी एक अदने से नेता की छोटी सी हलचल भी एक तूफान खड़ा कर देता है. कुछ ऐसा ही सामने आया, सत्ताधारी दल झामुमो की चतरा ईकाई में. जहां एक छोटी सी चिंगारी ने जिला के कुनबे में आग सी लगा दी.
ये झामुमो नेता मनोज कुमार चंद्रा हैं. जिनके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी खबरें सामने आई कि वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं और सिमरिया से उनका टिकट फिक्स है. सोशल मीडिया पर खबरें सामने आने के बाद जिला में ये खबर फैल गयी. जिसके बाद गुरुवार को झामुमो नेता और कार्यकर्ताओं ने मनोज कुमार चंद्रा के नेतृत्व में शक्ति प्रदर्शन किया.
झामुमो नेता मनोज कुमार चंद्रा ने गुरुवार को सोशल मीडिया में चल रहे अफवाहों का खंडन किया है. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा है कि मैं झामुमो का सच्चा सिपाही हूं और मैं जीवन भर झामुमो कार्यकर्ता बना रहूंगा. सिमरिया विधानसभा चुनाव भी मैं झामुमो के टिकट पर हीं लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर मेरे समर्थकों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनकी ये साजिश सफल नहीं होगी. हमारे समर्थन का कार्यकर्ता एकजुट हैं और ऐसे साजिशों से निपटना बखूबी जानते हैं. मैं आगामी विधानसभा चुनाव की जोर-शोर से तैयारी कर रहा हूं.