झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में गरजीं कल्पनाः अबुआ राज हमसे छीनना चाहती है भाजपा, इसलिए संथाल की सभी सीटों पर उन्हें हराएं - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Kalpana Soren campaigned for Congress candidate. जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के लिए चुनाव प्रचार किया. पथरगामा में कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा हमसे अबुआ राज छीनना चाहती है.

JMM leader Kalpana Soren campaigned for Congress candidate from Godda Lok Sabha seat
गोड्डा में जेएमएम नेता कल्पना सोरेन की चुनावी सभा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 26, 2024, 9:51 PM IST

गोड्डाः जिला के पथरगामा में झामुमो नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने आदिवासी के गढ़ में हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि झारखंड का चुनाव झारखंड के मुद्दों पर लड़ी जाएगी. ये तमाम बातें उन्होंने इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के लिए चुनाव प्रचार में तमाम बातें कहीं.

गोड्डा में इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में कल्पना सोरेन (ETV Bharat)

जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने आदिवासियों व आम लोगों की संथाली में संबोधित करते हुए कहा कि आज जो अबुआ राज का हमें जो संविधान ने अधिकार दिया है ये भाजपा की सरकार उसे भी हमसे छीन लेना चाहती हैं. ऐसे में ये मौका है कि झारखंड और खास तौर से संथाल परगाना की तीनों सीट से भाजपा को करारी शिकस्त दें. उन्होंने कहा कि उनके प्रिय नेता और आपके चहेते हेमंत सोरेन को केंद्र की सरकार ने जबरन जेल भेज रखा है. कल्पना ने कहा कि अगर उनकी रिहाई चाहिए भाजपा को हराइये और अपने चेहते नेता को जेल से बाहर लाइए.

वहीं इस चुनावी सभा को गोड्डा से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने भी संबोधित किया. प्रदीप यादव ने कहा कि एक बाहरी व्यक्ति पंद्रह साल से यहां कुंडली मार कर बैठा है, जो आपस में नफरत फैलाता है, समाज में नफरत फैलाता है. लेकिन आज वक्त आ गया है कि उसे गोड्डा से बाहर करें अपने इस बेटे को सेवा करने का मौका दें.

इंडिया गठबंधन की इस चुनावी सभा में झामुमो नेता हेमलाल मुर्मू, राजेश मंडल प्रेमनंदन मंडल समेत बड़ी संख्या गठबंधन दल के नेताओं ने सभा को संबोधित किया. बता दें कि ये सभा कल्पना सोरेन का गोड्डा लोकसभा में अब तक की तीसरी जेएमएम की सभा है.

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा में भाजपा पर साधा निशाना, राजमहल से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के पक्ष में मांगे वोट - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में सीएम चंपाई ने भाजपा पर किया जुबानी हमला, कहा- मोदी सरकार में लोकतंत्र और संविधान खतरे में - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- कभी भाजपा को मिलता था संथाल के दो बड़े राजनीतिक घराने का आशीर्वाद, अब उनकी औलादें बढ़ा रहे मुश्किलें! - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details