दुमका:शुक्रवार 02 फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना 45वां स्थापना दिवस समारोह गांधी मैदान, दुमका में आयोजित करने जा रही है. वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के कारण संभवत: यह पहला मौका होगा जब सोरेन परिवार का कोई भी सदस्य दुमका में आयोजित होने वाले अपनी पार्टी के इस बड़े कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा. जाहिर है कार्यक्रम के दौरान मंच पर वो रौनक देखने को नहीं मिलेगी. इधर पार्टी नेताओं का कहना है कि भले ही हमारे प्रमुख नेता और सभी विधायक किन्हीं कारणों से समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह की कोई कमी नहीं है. बल्कि वे पहले से भी अधिक संख्या में जुटेंगे और अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायेंगे.
सोरेन परिवार की अनुपस्थिति का पड़ेगा असर:हर साल झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना स्थापना दिवस समारोह 02 फरवरी को गांधी मैदान, दुमका में आयोजित करता है. इस बार 45वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारियां कई दिनों से चल रही हैं, लेकिन 31 जनवरी को जिस तरह से झारखंड में राजनीतिक घटनाक्रम बदला, उसके बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और अब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हो चुके हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद सरकार बनाने की कोशिश शुरू हुई, इसी को देखते हुए जेएमएम के सभी विधायक रांची में एकजुट हुए. ऐसे में माना जा सकता है कि वह 02 फरवरी को अपनी पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में नहीं शामिल होंगे. यह पहली बार होगा जब सोरेन परिवार अपनी पार्टी के इस बड़े कार्यक्रम से गायब रहेगा. जाहिर है, जिस तरह हर साल शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन, सीता सोरेन समारोह के मंच पर मौजूद होते थे और जो भव्यता होती थी, वैसी फिर कभी नहीं दिखेगी. बची खुची कमी सभी विधायकों की अनुपस्थिति पूरी कर देगी.
क्या कहते हैं पार्टी महासचिव?:इस पूरे मामले पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह का कहना है कि 45वें स्थापना दिवस समारोह में हेमंत सोरेन नहीं आ सकते, गुरुजी शिबू सोरेन की तबीयत ठीक नहीं है. जबकि सीता सोरेन और बसंत सोरेन की प्रतिबद्धताएं अलग-अलग हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि सोरेन परिवार इस समारोह में नहीं आ पा रहा है. कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. यह भी सच है कि सोरेन परिवार के नहीं रहने से फर्क पड़ेगा, लेकिन झामुमो कार्यकर्ता सब जानते हैं. वे पूरे उत्साह के साथ पहुंचेंगे, संख्या में कोई कमी नहीं होगी. हालाँकि, यह संभव है कि स्पीकर की कमी के कारण, हमारा कार्यक्रम जो रात के 2:00 बजे तक चलता था, लगभग 10:00 बजे समाप्त हो जाएगा.
सांसद विजय हांसदा करेंगे समारोह का नेतृत्व:सोरेन परिवार और विधायकों की अनुपस्थिति में इस साल झामुमो के स्थापना दिवस समारोह का नेतृत्व पार्टी के एकमात्र सांसद विजय हांसदा कर रहे हैं. विजय हांसदा गुरुवार की शाम दुमका के गांधी मैदान पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हम सभी सोरेन परिवार के सदस्य हैं. हमारे कार्यकर्ता जानते हैं कि झारखंड में क्या चल रहा है. यह देखकर उन्हें गुस्सा तो आ रहा है लेकिन वह पूरे होश में भी हैं. वे जानते हैं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का यह समारोह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी लोग इस वर्ष बड़े उत्साह के साथ दुमका के गांधी मैदान पहुंचेंगे और कार्यक्रम को सफल बनाएंगे.