सरायकेला: झारखंड मुक्ति मोर्चा की जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सरायकेला टाउन हॉल में संपन्न हुई, जिसमें मंत्री रामदास सोरेन, मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा मांझी, विधायक दशरथ गागराई, विधायक सविता महतो, प्रदेश संगठन सचिव विनोद पांडे समेत कई वरीय पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.
कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से उपस्थित कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बंद कमरे में गुरु मंत्र दिए गए. लगभग एक घंटे तक बैठक चलने के बाद प्रदेश महामंत्री विनोद पांडे ने कहा कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पंचायत प्रखंड नगर के अलावा केंद्रीय समिति सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. उन्हें वर्तमान में संगठन का स्वरूप किस प्रकार है और उन्हें किस तरह से सुदृढ़ करना है इस पर विस्तार पूर्वक बताया गया. इसके अलावा तमाम सांगठनिक मजबूती पर विचार विमर्श किया गया.
मंत्री दीपक बिरुवा ने संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा है कि वर्तमान में उन्हें और अधिक मजबूती पूर्वक कार्य करना है. आने वाले चुनाव में बेहतर परिणाम के लिए अभी से ही कार्यकर्ताओं को चुनावी कार्य में लगा होगा. मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि जब विरोधी पार्टी मजबूत है तो हमें और मजबूती से लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है. झारखंड की सरायकेला विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा की है और हमारे पास ही रहेगी.