पलामूः झारखंड में पलामू के डालटनगंज, हुसैनाबाद और छतरपुर विधानसभा सीट पर झामुमो ने अपना दावा प्रस्तुत किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा तीनों विधानसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ना चाहती है. डालटनगंज विधानसभा सीट से पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ गुड्डू सिन्हा, हुसैनाबाद विधानसभा सीट से जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह प्रत्याशी होंगे. जबकि छतरपुर विधानसभा सीट के लिए कई चेहरे दौड़ लगा रहे हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा पलामू के इलाके में विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. पार्टी ने हाल में युवा सम्मेलन किया है और महिला सम्मेलन आयोजित करने वाली है. विधानसभा चुनाव में पार्टी की दावेदारी को लेकर ईटीवी भारत में जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह के साथ बातचीत की. राजेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि तीन विधानसभा सीटों पर पार्टी का दावा है और प्रत्याशी भी तय है. पार्टी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है.
झामुमो के संपर्क में दूसरे दलों के लोग
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि दूसरे दलों के नेता भी पार्टी के संपर्क में है, समय आने पर इसका खुलासा होगा. 2019 में पलामू के पांचों विधानसभा पर महागठबंधन से जुड़े दलों की हार हुई है. कई सीटों बेहद कम अंतराल से हार हुई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा आम जनता के बीच हेमंत सोरेन द्वारा किए गए कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जाएगी.