झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेएमएम ने डालटनगंज, हुसैनाबाद और छतरपुर विधानसभा सीट पर किया दावा, जानें कौन-कौन होंगे प्रत्याशी! - Jharkhand assembly Election - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

JMM claims Daltonganj, Hussainabad and Chhatarpur seats. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न सीटों पर राजनीतिक दलों ने दावा करना शुरू कर दिया है. झामुमो पलामू जिलाध्यक्ष ने दावा करते हुए कहा कि पार्टी डालटनगंज, हुसैनाबाद और छतरपुर विधानसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा और क्या कुछ कहा उन्होंने, जानें ईटीवी भारत की इस खास बातचीत में.

JMM claims Daltonganj Hussainabad and Chhatarpur seats for Jharkhand assembly Election
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 6, 2024, 6:18 PM IST

पलामूः झारखंड में पलामू के डालटनगंज, हुसैनाबाद और छतरपुर विधानसभा सीट पर झामुमो ने अपना दावा प्रस्तुत किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा तीनों विधानसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ना चाहती है. डालटनगंज विधानसभा सीट से पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ गुड्डू सिन्हा, हुसैनाबाद विधानसभा सीट से जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह प्रत्याशी होंगे. जबकि छतरपुर विधानसभा सीट के लिए कई चेहरे दौड़ लगा रहे हैं.

चुनावी तैयारी पर झामुमो जिलाध्यक्ष से ईटीवी भारत की खास बातचीत (ETV Bharat)

झारखंड मुक्ति मोर्चा पलामू के इलाके में विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. पार्टी ने हाल में युवा सम्मेलन किया है और महिला सम्मेलन आयोजित करने वाली है. विधानसभा चुनाव में पार्टी की दावेदारी को लेकर ईटीवी भारत में जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह के साथ बातचीत की. राजेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि तीन विधानसभा सीटों पर पार्टी का दावा है और प्रत्याशी भी तय है. पार्टी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है.

झामुमो के संपर्क में दूसरे दलों के लोग

झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि दूसरे दलों के नेता भी पार्टी के संपर्क में है, समय आने पर इसका खुलासा होगा. 2019 में पलामू के पांचों विधानसभा पर महागठबंधन से जुड़े दलों की हार हुई है. कई सीटों बेहद कम अंतराल से हार हुई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा आम जनता के बीच हेमंत सोरेन द्वारा किए गए कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जाएगी.

सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड में कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है, जिसका फायदा सीधे तौर पर आम लोगों को हो रहा है. हेमंत सोरेन को केंद्रीय एजेंसी के द्वारा काफी परेशान किया गया, इसके बावजूद झारखंड में कई विकास के कार्य हुए हैं. इन्हीं कार्यों के जनता के बीच ले जाकर पार्टी चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- लातेहार विधानसभा सीटः झामुमो-राजद की दावेदारी तगड़ी तो भाजपा के बागी कर सकते हैं खेला! - Jharkhand Assembly Election

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह विधानसभा सीट पर कभी कांग्रेस और सीपीआई की बोलती थी तूती, अब भाजपा और झामुमो में है सीधी टक्कर - Giridih Assembly Seat

इसे भी पढ़ें- झामुमो ने शुरु की चुनावी तैयारी, सोहराई भवन में कल्पना सोरेन ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, फोन से जुड़े हेमंत सोरेन - Jharkhand Assembly Elections

ABOUT THE AUTHOR

...view details