ETV Bharat / state

अपहरण और उसके कारण की दिलचस्प कहानी, रामगढ़ पुलिस ने राज से किया पर्दाफाश! - CRIMINAL ARRESTED

रामगढ़ में पुलिस ने युवक को अपराधियों के चंगुल से छुड़ाया है. साथ हथियार के साथ दो को शिकंजे में लिया है.

police rescued youth held hostage from criminals In Ramgarh
अपहरण के मामले में कार्रवाई करती रामगढ़ पुलिस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 18, 2025, 7:54 PM IST

रामगढ़: जिला में रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिद्धु-कान्हो जिला मैदान के पीछे से पुलिस ने घर में बंधक बनाकर रखे गये एक युवक को छुड़ाया. साथ ही मौके से दो व्यक्ति को एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और गाड़ी के साथ जब्त किया है.

रामगढ़ एसपी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि जिला मैदान के पीछे एक प्राइवेट स्कूल के बगल के एक मकान में कुछ युवकों द्वारा बिहार के एक युवक को रुपए के लिए बंधक बनाया गया है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ थाना पुलिस को एक्टिव किया और टेक्निकल टीम की मदद से घटनास्थल पर भेजा.

जानकारी देते आरोपी, पीड़ित और पुलिस पदाधिकारी (ETV Bharat)

जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि एक युवक को बांध कर रखा गया है और उसे मुंह पर टेप चिपकाया है. एक युवक गन लेकर खड़ा था और एक युवक फोन पर बात कर रहा है. इसके बाद पुलिस वहां से बंधक बनाए गये युवक के साथ में आरोपी युवकों को पकड़कर पिस्टल के साथ रामगढ़ थाना ले आई है और पूछताछ कर रही है.

आरोपी गिरफ्तार युवक अमित पटना का रहने वाला है और 8 महीने से किराए के मकान में रह रहा था. रांची रोड सांडी का एक साथी युवक जो गाड़ी से वहां पहुंचा था. इन दोनों ने बिहार के पूर्णिया जिला के रहने वाले ठेकेदार को प्रलोभन देकर सुबह रामगढ़ बुलाया और फिर रूम में ले गया. जहां मौजूद दोनों युवकों ने उसे बंधक बना लियाऔर उससे जमीन व रुपये की डिमांड की.

आरोपी युवक अमित ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह पटना का रहने वाला है और पिस्टल रामगढ़ के सांडी के रहने वाला युवक रवीश मुंडा का है और गाड़ी भी उसी का है उसने किडनैप नहीं किया है और न ही बंधक बनाया है. ठेकेदार धनंजय ने 2017 में उसे दो लाख लिया था इसीलिए उसे बहला फुसला कर रामगढ़ बुलाया था. किसी तरह की कोई किडनैपिंग नहीं की गयी है.

police rescued youth held hostage from criminals In Ramgarh
आरोपियों से बरामद हथियार (ETV Bharat)

वहीं पीड़ित युवक धनंजय ने बताया कि वह शनिवार को सुबह पूर्णिया से बस से यहां पहुंचा है. इन लोगों द्वारा कहा गया था कि इन लोगों के पास पैसा है और वह भी ठेकेदारी करना चाहते हैं. इन लोगों ने यहां बुलाकर बंधक बनाया और कहा कि तुम ठेकेदारी में बहुत पैसा कमा लिया है बहुत जमीन खरीद लिया है सब हम लोगों के नाम पर कर दो नहीं तो गोली मार देंगे.

रामगढ़ थाना के सब-इंस्पेक्टर जॉनी कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक को अगवा किया गया है. यहां पहुंचने पर देखा कि एक युवक के मुंह में टेप लपेटा गया है. दो युवक मौजूद थे उनके हाथ में पिस्टल था. दोनों युवकों को पिस्तौल और गाड़ी के साथ रामगढ़ थाना ले जाया जा रहा है, पूछताछ के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें- आशिकी का शातिराना अंदाज, जानें, प्रेम-क्राइम और साजिश की कहानी!

इसे भी पढ़ें- साइबर क्राइम से जुड़े अपहरण के तार! दुमका पुलिस ने अगवा किशोर को चार घंटे में कराया मुक्त

इसे भी पढ़ें- पहले जिसे उठाया वो कोई और निकला, बाद में अपने टारगेट को किया अगवा तो पहुंच गये जेल! - Students kidnapping

रामगढ़: जिला में रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिद्धु-कान्हो जिला मैदान के पीछे से पुलिस ने घर में बंधक बनाकर रखे गये एक युवक को छुड़ाया. साथ ही मौके से दो व्यक्ति को एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और गाड़ी के साथ जब्त किया है.

रामगढ़ एसपी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि जिला मैदान के पीछे एक प्राइवेट स्कूल के बगल के एक मकान में कुछ युवकों द्वारा बिहार के एक युवक को रुपए के लिए बंधक बनाया गया है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने रामगढ़ थाना पुलिस को एक्टिव किया और टेक्निकल टीम की मदद से घटनास्थल पर भेजा.

जानकारी देते आरोपी, पीड़ित और पुलिस पदाधिकारी (ETV Bharat)

जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि एक युवक को बांध कर रखा गया है और उसे मुंह पर टेप चिपकाया है. एक युवक गन लेकर खड़ा था और एक युवक फोन पर बात कर रहा है. इसके बाद पुलिस वहां से बंधक बनाए गये युवक के साथ में आरोपी युवकों को पकड़कर पिस्टल के साथ रामगढ़ थाना ले आई है और पूछताछ कर रही है.

आरोपी गिरफ्तार युवक अमित पटना का रहने वाला है और 8 महीने से किराए के मकान में रह रहा था. रांची रोड सांडी का एक साथी युवक जो गाड़ी से वहां पहुंचा था. इन दोनों ने बिहार के पूर्णिया जिला के रहने वाले ठेकेदार को प्रलोभन देकर सुबह रामगढ़ बुलाया और फिर रूम में ले गया. जहां मौजूद दोनों युवकों ने उसे बंधक बना लियाऔर उससे जमीन व रुपये की डिमांड की.

आरोपी युवक अमित ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह पटना का रहने वाला है और पिस्टल रामगढ़ के सांडी के रहने वाला युवक रवीश मुंडा का है और गाड़ी भी उसी का है उसने किडनैप नहीं किया है और न ही बंधक बनाया है. ठेकेदार धनंजय ने 2017 में उसे दो लाख लिया था इसीलिए उसे बहला फुसला कर रामगढ़ बुलाया था. किसी तरह की कोई किडनैपिंग नहीं की गयी है.

police rescued youth held hostage from criminals In Ramgarh
आरोपियों से बरामद हथियार (ETV Bharat)

वहीं पीड़ित युवक धनंजय ने बताया कि वह शनिवार को सुबह पूर्णिया से बस से यहां पहुंचा है. इन लोगों द्वारा कहा गया था कि इन लोगों के पास पैसा है और वह भी ठेकेदारी करना चाहते हैं. इन लोगों ने यहां बुलाकर बंधक बनाया और कहा कि तुम ठेकेदारी में बहुत पैसा कमा लिया है बहुत जमीन खरीद लिया है सब हम लोगों के नाम पर कर दो नहीं तो गोली मार देंगे.

रामगढ़ थाना के सब-इंस्पेक्टर जॉनी कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक को अगवा किया गया है. यहां पहुंचने पर देखा कि एक युवक के मुंह में टेप लपेटा गया है. दो युवक मौजूद थे उनके हाथ में पिस्टल था. दोनों युवकों को पिस्तौल और गाड़ी के साथ रामगढ़ थाना ले जाया जा रहा है, पूछताछ के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें- आशिकी का शातिराना अंदाज, जानें, प्रेम-क्राइम और साजिश की कहानी!

इसे भी पढ़ें- साइबर क्राइम से जुड़े अपहरण के तार! दुमका पुलिस ने अगवा किशोर को चार घंटे में कराया मुक्त

इसे भी पढ़ें- पहले जिसे उठाया वो कोई और निकला, बाद में अपने टारगेट को किया अगवा तो पहुंच गये जेल! - Students kidnapping

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.