रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की फिर से भारतीय जनता पार्टी में वापसी हो गयी. ओडिशा के राज्यपाल बनाये जाने पर उन्होंने वर्ष 2023 में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. अब राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद दोबारा से रघुवर दास ने भाजपा की सदस्यता ली है. इसको लेकर झामुमो और कांग्रेस ने भाजपा, रघुवर दास और बाबूलाल मरांडी पर तीखा तंज कसा है.
रघुवर दास की वापसी से प्रदेश के सियासी हवा गर्म हो गयी है. उनके भाजपा में शामिल होने को लेकर प्रदेश के सत्ताधारी दल के नेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रघुवर दास को राजनीति की पिच पर 2019 में हेमंत सोरेन के बाउंसर पर रिटायर्ड हर्ट खिलाड़ी करार दिया है. वहीं कांग्रेस ने उन्हें झारखंड की राजनीति का अप्रांसगिक नेता कहा है.
हेमंत सोरेन के बाउंसर बॉल से घायल होकर भुवनेश्वर चले गए थे रघुवर!
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि राज्य की राजनीति में आज एक रिटायर्ड हर्ट खिलाड़ी की एंट्री हुई है. एक रिटायर्ड हर्ट खिलाड़ी बीजेपी की पिच पर बैटिंग करने आए हैं. सुप्रियों ने तंज कसते हुए कहा कि 2019 विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के बाउंसर बॉल से घायल हुए थे. भाजपा द्वारा रघुवर दास को इलाज के लिए भुवनेश्वर भेजा गया था.
कोल्हान क्षेत्र से आने वाले तीनों पूर्व मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल क्यों नहीं हुए
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आज तामझाम के साथ रघुवर दास ने भाजपा की सदस्यता ली. लेकिन उस कार्यक्रम में कोल्हान से आने वाले तीनों पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, चंपाई सोरेन शामिल नहीं हुए. भाजपा के इस कार्यक्रम में साफ-साफ नजर आया कि किस तरह से बीजेपी के नेताओं में उदासी छायी हुई थी.
रघुवर दास जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे तो उस समय पार्टी का सबसे दुर्दिन समय आया था और वे 18 विधायक पर सिमट गए थे. अब रघुवर दास क्या कर पाएंगे यह बड़ा सवाल है. रघुवर दास ने कहा है कि वह पांच माह सरकार का कामकाज देंखेंगे उसके बाद सड़क पर उतरेंगे, जबकि हकीकत यह है कि राज्य की जनता ने उननकी पार्टी को सड़क पर उतरने लायक भी नहीं छोड़ा है.
बाबूलाल मरांडी को हनीमून शब्द से प्रेम- सुप्रियो