दुमकाः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में जरमुंडी सीट काफी हॉट मानी जा रही है. इस बार के चुनाव में जरमुंडी विधानसभा सीट से गठबंधन से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बादल पत्रलेख हैं. वहीं बीजेपी ने देवेंद्र कुंवर को अपना प्रत्याशी बनाया है. पिछले चुनाव में देवेंद्र करीबी अंतर से पिछड़ गए थे लेकिन इस बार जीत के लिए काफी जोर आजमाइश कर रहे हैं.
वहीं इस बार जेएलकेएम ने जरमुंडी सीट से राजीव कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसा माना जा रहा है कि राजीव दोनों बड़े दलों के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. ईटीवी भारत ने जेएलकेएम प्रत्याशी राजीव कुमार से बातचीत की. जिसमें उन्होंने जरमुंडी विधानसभा में विकास और चुनावी मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में जरमुंडी विधानसभा से जेएलकेएम प्रत्याशी राजीव कुमार ने बताया कि जनता ने लगातार विकास के नाम पर वोट दिया है, लेकिन जरमुंडी का जितना विकास होना था वह अब तक नहीं हो पाया है. क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है. जरमुंडी में रोजगार का अभाव है और आज भी लोग पलायन को मजबूर हैं. स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर बड़े-बड़े भवन तो बना दिए गए, लेकिन सुविधाओं का घोर अभाव है. इस कारण लोगों को इलाज के लिए देवघर, दुमका के निजी अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है.
उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी बादल पत्रलेख पर निशाना साधते हुए कहा कि बादल ने कहा था कि वे गौतम बुद्ध की राह पर निकले हैं. इस कारण यहां की जनता ने उनपर भरोसा जताया और लगातार उन्हें दो बार विधायक बनाया. इस दौरान उन्हें मंत्री पद भी मिला, लेकिन जनता के विकास के बजाय उन्होंने अपना और अपने परिजनों का विकास किया. अब जनता उनके झूठे वादों को समझ चुकी है. साथ ही कार्यकर्ता भी उनसे नाराज चल रहे हैं.