चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी से नाराज चल रहे मंत्री देवेंद्र बबली ने पहली बार अपनी नारजगी की पूरी कहानी बताई है. इस दौरान उन्होंने जमकर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने चौटाला परिवार के कई लोगों के नाम लेकर उनकी भाषा, उनके व्यवहार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया. दुष्यंत चौटाला के उस बयान पर भी उन्होंने जवाब दिया जिसमें उन्हें बनाने की बात कही जा रही थी. बबली ने कहा कि वो कहते हैं कि विधायक हमने बनाया तो यह बात दोनों तरफ लागू होती है. अगर वो हम जैसे जनता की पसंद के लोगों को साथ ना जुड़ते तो वो भी उप मुख्यमंत्री नहीं बनते. यह बात उनको याद रखनी चाहिए.
इस पूरी बातचीत में बबली कहते हैं कि- मुझे आज भी याद है जब विधायक बनने के बाद संगठन को लेकर चर्चा थी तो इन्होंने हमको नजदीक लाने की कोशिश की. लेकिन इनके पांच, सात जो नवरत्नों की टीम है, उन्होंने दुष्यंत चौटाला को कुछ ऐसा घेर लिया कि लोगों को संगठन तक लाने का या लंबा चलाने की इनकी मंशा नजर नहीं आई. मुझे साल दो साल में समझ आ गया था कि हमें जरूरत के समय साथ ले आए लेकिन आगे लेकर चलने वाले नहीं हैं. इसलिए बार-बार ऐसी बातें करके ये अपने आप को छोटा ना करें. हर आदमी का अपना वजूद था. हर आदमी की अपनी मेहनत थी.
उन्होंने कहा कि आज वे सिर्फ देवेंद्र बबली पर ही क्यों आरोप लगा रहे हैं. उनके पास उनकी माता जी को छोड़कर अन्य सात विधायक भी हैं. उनमें से आज उनके पास एक भी नहीं है. यह कहते हैं कि सरकार अल्पमत में है सहयोग नहीं करेंगे. क्या इन्होंने किसी विधायक से इस संबंध में बात की. या इस मामले में विधायकों की बैठक बुलाई. इसलिए मीडिया परसेप्शन बनाने के बजाय पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए उसको लेकर काम करना चाहिए.
अक्टूबर में दूर हो जायेगा सारा वहम
4 जून को लोकसभा के नतीजे आ जाएंगे. पार्टी कहां खड़ी है ये पता चल जायेगा. 10 लोग इन्होंने मैदान में उतारे हैं. जब रिजल्ट आएगा तो सब कुछ सामने आ जाएगा. हरियाणा प्रदेश की जनता समझ चुकी है दुष्यंत क्या है और बबली क्या है. जो बचा-कुचा वहम है, वो भी अक्टूबर में विधानसभा चुनाव में दूर हो जायेगा.