नूंह: हरियाणा के नूंह में डीजल की लूट देखे को मिली. वीरवार रात केएमपी यानी कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर डीजल से भरा टैंकर असंतुलित होकर पलट गया. जिसके चलते सड़क पर डीजल फैल गया. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हुए. देखते ही देखते स्थानीय लोगों में डीजल लूट की होड़ मच गई. जिसके हाथ जो बर्तन लगा. लोग उसे लेकर डीजल लूटने में लग गए.
नूंह में डीजल की लूट: सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस ने ग्रामीणों को डीजल से टैंकर से दूर किया और नसीहत दी कि कोई ज्वनशील पदार्थ लेकर ना आए. इसके बाद पुलिस ने सभी को डीजल टैंकर से दूर किया. गनीमत रही कि डीजल टैंकर पलटने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वक्त रहते पुलिस की टीम ने हालात पर काबू पा लिया.
डीजल की लूट का वीडियो: हादसे के बाद का वीडियो सामने आया है. वीडियो में स्थानीय लोग घर के बर्तनों में डीजल भरकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि केएमपी यानी कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर डीजल से भरा टैंकर पलट गया. जिसके चलते डीजल लूटने वालों की होड़ लग गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पुलिस ने देखा कि सड़क पर डीजल फैला हुआ था और लोग डीजल की लूट में लगे हुए थे.