झज्जर: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर जेजेपी ने प्रचार तेज कर दिया है. ऐसे में जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को झज्जर पहुंचे और रोहतक लोकसभा सीट से जेजेपी प्रत्याशी रविंद्र सांगवान के लिए जनता से वोट की अपील की. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रोहतक लोकसभा से जेजेपी के उम्मीदवार रविंद्र सांगवान का चुनाव प्रचार करने दुजाना गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
बीजेपी पर साधा निशाना:इस दौरान मंच से दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन कार्यकाल में हुए विकास कार्य गिनवाएं तो वहीं, बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि दोनों पार्टियां आपस में मिली हुई है. अगर बीजेपी असल में चाहती है कि कांग्रेस हारे, तो रोहतक लोकसभा सीट में पीएम की रैली क्यों नहीं रखी जा रही.
कांग्रेस पर साधा निशाना: उन्होंन कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि अगर जनता रोहतक लोकसभा से दीपेंद्र को जीत दिलवाती है तो राज्यसभा सीट खाली हो जाएगी. जिसे कांग्रेस बीजेपी की झोली में डालने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि ष्यंत चौटाला ने कहा मुझे नहीं लगता कि भाजपा की 400 सीटें आएंगी. 15 दिन से मोदी ने कहीं भी नहीं कहा कि 400 पार सीटें जीएंगी. आज तो घबराहट 200 पर पहुंचने की है. जनता उनको आइना भी दिखा रही है और चुनाव में इसका जवाब देगी.