सिरसा:हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दंगल जारी है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है. वहीं, जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने दावा किया है कि जल्दी ही कुछ पार्टियां जेजेपी के साथ जुड़ेंगी और एक महागठबंधन तैयार होगा. विधानसभा चुनाव में जाहिर तौर पर महागठबंधन को ज्यादा से ज्यादा सीटें मिलेगी. बता दें कि दिग्विजय चौटाला शुक्रवार को डबवाली विधानसभा के गांव हस्सू में जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. वहीं, दिग्विजय ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी साधा निशाना: दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी से गठबंधन टूटने के सवाल पर कहा कि बीजेपी जिसके साथ जाती है, उसे धोखा देने का काम करती है. बीजेपी ने साथ लेने की पॉलिसी में हमें भी प्रताड़ित किया है. जनता के हित की जो भी बात हमने की उसमें पहले तो बीजेपी ने हामी भर ली, लेकिन बाद में मुकर गए. बीजेपी के साथ अब हम नहीं जाएंगे यही हमारा फैसला है.