हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जेजेपी ने दिल्ली में की अहम बैठक - जेजेपी की लोकसभा तैयारी

JJP Meeting in Delhi: जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने शनिवार को दिल्ली में पार्टी की अहम की. इस बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत सभी अहम पदाधिकारी मौजूद रहे. मीटिंग में पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया.

JJP Meeting in Delhi
JJP Meeting in Delhi

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 17, 2024, 9:42 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के लिए सभी दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं जननायक जनता पार्टी ने भी चुनाव के लिए संगठन पर फोकस करना शुरू कर दिया है. संगठन की मजबूती को लेकर शनिवार को जेजेपी की दिल्ली में अहम बैठक हुई. इस बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने शिरकत की.

दिल्ली में हुई जेजेपी की बैठक में पार्टी के नेताओं को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. ये बैठक करीब दो घंटे तक चली. बैठक में लोकसभा चुनाव, संगठनात्मक नियुक्तियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विशेष तौर पर मंथन किया गया और मौजूद सभी नेताओं से विचार विमर्श किया गया.

जेजेपी ने लोकसभा स्तर पर रैलियां करने के साथ ही सभी जिलों और हलकों में चुनाव कार्यालय खोले जाने के बारे में नेताओं से रिपोर्ट ली. हालांकि पार्टी ने कई जगह चुनाव कार्यालय खोल लिए हैं. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी पदाधिकारियों को कहा कि अन्य जगहों पर भी कार्यालय खोलने के काम में तेजी लाएं. साथ ही मजबूती से चुनाव तैयारियों में जुट जाने के लिए भी कहा गया.

बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चुनाव से पहले संगठन की मजबूती के अहम मायने होते हैं. इसलिए पार्टी पदाधिकारी 28 फरवरी तक संगठन निर्माण के कार्य को भी पूरा करें ताकि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इसका फायदा पार्टी को मिले. बैठक में जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, वरिष्ठ नेता केसी बांगड़, राजेंद्र लितानी, राज्य मंत्री अनूप धानक सहित चेयरमैन, विधायक, पूर्व विधायक, सभी जिला अध्यक्ष और अलग-अलग प्रकोष्ठों के प्रभारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-लोकसभा के 'रण' के लिए JJP तैयार, हरियाणा की सभी 10 सीटों पर प्रभारी, सह प्रभारी नियुक्त

ये भी पढ़ें-हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का करारा वार, कहा घोटालेबाजों की संरक्षक है बीजेपी-जेजेपी सरकार

ये भी पढ़ें-जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह ने अपनी ही सरकार के कामकाज पर उठाये सवाल, बोले सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर हो रहा भ्रष्टाचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details