चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के लिए सभी दल अपनी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं जननायक जनता पार्टी ने भी चुनाव के लिए संगठन पर फोकस करना शुरू कर दिया है. संगठन की मजबूती को लेकर शनिवार को जेजेपी की दिल्ली में अहम बैठक हुई. इस बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने शिरकत की.
दिल्ली में हुई जेजेपी की बैठक में पार्टी के नेताओं को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. ये बैठक करीब दो घंटे तक चली. बैठक में लोकसभा चुनाव, संगठनात्मक नियुक्तियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विशेष तौर पर मंथन किया गया और मौजूद सभी नेताओं से विचार विमर्श किया गया.
जेजेपी ने लोकसभा स्तर पर रैलियां करने के साथ ही सभी जिलों और हलकों में चुनाव कार्यालय खोले जाने के बारे में नेताओं से रिपोर्ट ली. हालांकि पार्टी ने कई जगह चुनाव कार्यालय खोल लिए हैं. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी पदाधिकारियों को कहा कि अन्य जगहों पर भी कार्यालय खोलने के काम में तेजी लाएं. साथ ही मजबूती से चुनाव तैयारियों में जुट जाने के लिए भी कहा गया.