झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा पुलिस को सफलताः शिकंजे में आया जेजेएमपी का कमांडर, 2023 में रंका थाना प्रभारी को मारी थी गोली - Naxalite arrested in Garhwa - NAXALITE ARRESTED IN GARHWA

JJMP commander arrested in Garhwa. गढ़वा में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सफलता मिली है. सर्च ऑपरेशन के दौरान रंका थाना क्षेत्र से जेजेएमपी कमांडर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. नक्सली के पास से इंसास समेत दर्जनों कारतूस भी बरामद किया गया है.

JJMP Naxalite commander arrested with weapons in Garhwa
गढ़वा में जेजेएमपी कमांडर नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 1, 2024, 5:21 PM IST

गढ़वाः नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान सर्च अभियान में रंका थाना प्रभारी को गोली मारने वाले जेजेएमपी के कमांडर को गढ़वा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जेजेएमपी कमांडर के पास से पुलिस ने एक इंसास, 41 कारतूस, चार मैगजीन बरामद किया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

गढ़वा पुलिस को सूचना मिली थी कि 2023 में जिस टीम ने रंका थाना प्रभारी पर हमला किया था. उसी टीम से जुड़ा एक नक्सली राहुल केसरी इलाके में किसी घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा है. इसी सूचना के आलोक में रंका एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह के नेतृत्व में सर्च अभियान शुरू किया गया. इसी सर्च अभियान में नक्सली राहुल केसरी को गिरफ्तार किया गया. राहुल केसरी गढ़वा के भंडरिया का रहने वाला है.

इस बाबत गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद राहुल केसरी फरार हो गया था और दस्ते में वह इंसास लेकर चला करता था. राहुल केसरी कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोपी है. पुलिस के सर्च अभियान में इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह कुटिया, रंका थाना प्रभारी प्रभात कुमार समेत कई पुलिस जवान शामिल रहे.

बता दें कि 17 दिसंबर 2023 को गढ़वा पुलिस प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन्म मुक्ति परिषद के खिलाफ सर्च अभियान चला रही थी. इस अभियान में गढ़वा के रंका के थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा पर नक्सलियों ने फायरिंग की. जिसमें थाना प्रभारी को बांह में गोली लगी और उन्हें इलाज के लिए रांची के मेडिका में भर्ती करया गया था. गढ़वा पुलिस जेजेएमपी के तत्कालीन जोनल कमांडर टुनेश उरांव के खिलाफ अभियान चला रही थी. बाद में टुनेश उरांव को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज दिया था.

इसे भी पढ़ें- जेल से बाहर आया कुख्यात नक्सली मिथलेश दे रहा था डकैती की घटना को अंजाम, इस तरह पुलिस ने दबोचा - Giridih police arrested Naxalite

इसे भी पढ़ें- लातेहार में 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, एसपी को मिली गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई में मिली सफलता - Naxalite arrested in Latehar

इसे भी पढ़ें- पुलिस जवानों को मिली बड़ी सफलता, दो नक्सली समर्थक गिरफ्तार, लेवी के पैसों के साथ विस्फोटक भी बरामद - Naxalite supporters arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details