पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी छपरा, सिवान और मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई थी. राष्ट्रीय जनता दल इस मुद्दे पर लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. तेजस्वी यादव ने सत्ता के संरक्षण में शराब तस्करी के आरोप लगाये. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव पर ही शराब पीने के आरोप लगाये. कहा कि इसीलिए बिहार में उन्हें अनलिमिटेड शराब दिखती है.
"वो (तेजस्वी यादव) पीते हैं, इसलिए उनको ऐसा लगता है. यहां शराबबंदी है. चोरी छिपे लोग पीते हैं तो उसका क्या हिसाब है. उनको (तेजस्वी यादव) ज्यादा जानकारी है. तस्करी में लीन होंगे या कराते होंगे. इसलिए यह सब उनको मालूम होगा."- जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री
राजद में गुस्साः जीतन राम मांझी ने सीधे तौर पर तेजस्वी यादव पर शराब पीने का आरोप लगाया. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गयी. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी को राजनीतिक शुचिता के तहत बयान देना चाहिए. वह हमारे नेता पर इस तरह का बयान दे रहे हैं वह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि शराब बंदी को लेकर जीतन राम मांझी पहले बोलते थे कि गरीबों को जेल भेजा जा रहा है. थोड़ी-थोड़ी पीने की अनुमति होनी चाहिए. उन्होंने यहां तक कहा था कि, 'हम भी थोड़ा शराब पी लेते हैं'.