मोतिहारीःपूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शनिवार 11 मई को एक दिवसीय दौरे पर पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र पहुंचे. मोतिहार के एक रिसोर्ट में महादलित समुदाय के लोगों के लिए विजय संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जीतन राम मांझी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए एनडीए के भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. पीएम मोदी के पटना में हो रहे रोड शो को बिहार के लिए शुभ बताया.
"प्रधानमंत्री का आना बिहार के लिए अच्छी बात है. बिहार को वह इतना प्यार देते हैं कि आज वह रोड शो करेंगे. डबल इंजन की सरकार के नाते बिहार को फंड मिलेगा, जिससे बिहार का ज्यादा विकास होगा. इसलिए उनका आना शुभ है."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री
एनडीए के पक्ष में हवा नहीं आंधी चल रही हैः पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि अबतक तीन चरणों में जो चुनाव हुए हैं, उसमें पहला चरण में हम भी चुनाव लड़े हैं. सभी चरणों में हम घूमे हैं. हम देख रहे हैं कि सभी सीट पर एनडीए के उम्मीदवार जीत रहे हैं. काफी मार्जिन से जीत हो रही है. सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करके बिहार और भारत को आगे बढ़ाने के नाम पर एनडीए के पक्ष में वोट कर रहे हैं. एनडीए के पक्ष में हवा नहीं आंधी चल रही है.