जींद:हरियाणा का एक और लाल शहीद हो गया. जिसे नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. बता दें कि सीआरपीएफ सिपाही नरवाना रोड निवासी नरेंद्र कुमार का उधमपुर में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. नरेंद्र कुमार रविवार सुबह 9 बजे नरेंद्र कुमार ड्यूटी पर तैनात थे. तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी सांसें गई. रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे पटियाला चौक के पास श्मशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ 38 वर्षीय शहीद नरेंद्र कुमार को नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी गई. उनकी अंतिम विदाई में सेना के जवानों के अलावा स्थानीय पुलिस और गणमान्य लोग मौजूद रहे. अंतिम विदाई के दौरान जवानों ने मातमी धुन भी बजाई. अंतिम यात्रा के दौरान हर कोई शहीद नरेंद्र के साथ बिताए गए पलों को याद कर रहा था.
12 साल पहले स्पोर्ट्स कोटे से हुई थी भर्ती:शहीद नरेंद्र कुमार के बड़े भाई बिजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 12 साल पहले नरेंद्र CRPF में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुए थे. नरेंद्र बास्केटबॉल का इंटरनेशनल प्लेयर थे और उन्होंने नेशनल में पांच गोल्ड और स्टेट में छह साल तक चैंपियन रहे थे. नरेंद्र कुमार बास्केटबाल प्लेयर के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहे और पॉलिटेक्निक, इलेक्ट्रिकल बीटेक भी की हुई थी. नरेंद्र कुमार भर्ती होने के बाद बेंगलुरु, श्रीनगर, पिंजौर, पिंजुखिया, गुवाहाटी, असम, छत्तीसगढ़, जम्मू तथा झारखंड में ड्यूटी कर रहे. फिलहाल वह ऊधमपुर में तैनात थे.