कोडरमा: झुमरी तिलैया नगर परिषद द्वारा इन दिनों ट्रेड लाइसेंस को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने वाले दुकानों को सील किया जा रहा है. इसी क्रम में झुमरी तिलैया शहर के राजगढ़िया रोड, डॉक्टर गली, जैन गली, झंडा चौक इलाके में अभियान चलाया गया और बिना ट्रेड लाइसेंस के प्रतिष्ठान चला रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनके प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया.
बता दें कि नगर प्रबंधक एवं नगर मिशन मैनेजर नीलम कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल और नगर परिषद कर्मियों द्वारा लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है, जिससे बिना ट्रेड लाइसेंस के व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है. इस संबंध में सिटी मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि ट्रेड लाइसेंस मिलने के बाद दुकानों का सील खोला जाएगा.
दुकानदार कर रहे विरोध:उधर, नगर परिषद की इस कार्रवाई के दौरान टीम को कई जगह दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा है. जिन दुकानदारों ने कुछ दिन पहले ही अपना व्यवसाय शुरू किया है, वे इसका खास विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें ट्रेड लाइसेंस के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. साथ ही इसे लेकर नगर परिषद द्वारा पहले से कोई नोटिस भी नहीं दिया गया.