ETV Bharat / state

कुंभ स्नान को लेकर पलामू से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़, ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल - KUMBH 2025

पलामू से प्रयागराज जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

Palamu To Prayagraj
डालटनगंज रेलवे स्टेशन. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 12, 2025, 12:59 PM IST

पलामूः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार से महाकुंभ की शुरुआत होगी. मंगलवार और बुधवार को शाही स्नान है. इसे लेकर ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है. हालांकि रेलवे ने कुंभ को लेकर कई स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. पलामू के इलाके से भी बड़ी संख्या में लोग कुंभ जाने वाले हैं.

पलामू से प्रयागराज जाने के लिए कई ट्रेनें हैं. राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, जम्मू तवी एक्सप्रेस, बरकाकाना-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन है. इसके अलावा रेलवे की ओर से एक कुंभ स्पेशल ट्रेन पलामू के रास्ते दी गई है.

ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल

14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन बड़ी संख्या में लोग स्नान के लिए प्रयागराज जाएंगे. पलामू से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. 13 जनवरी को रांची से चलकर नई दिल्ली जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में पलामू से 229 वेटिंग है. वहीं तत्काल में 52 वेटिंग चल रही है. दूसरी ओर स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में 83 वेटिंग है, वहीं थर्ड एसी में तत्काल में टिकट ही मौजूद नहीं है. 31 जनवरी तक कई ट्रेनों में टिकट की बुकिंग बंद हो गई है. ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रही है. गरीब रथ एक्सप्रेस में 28 फरवरी तक वेटिंग चल रही है. राजधानी एक्सप्रेस में भी 27 फरवरी तक टिकट नहीं है.

इस संबंध में डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन के सीटीआई विकास कुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग टिकट के लिए रेलवे काउंटर पर पहुंच रहे हैं. वहीं पलामू से प्रयागराज जाने के इच्छुक उपेंद्र पासवान ने बताया कि कुंभ का वे कई वर्षों से इंतजार कर रहे थे. लेकिन ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रही है. वह प्रयास कर रहे हैं कि किसी तरह से टिकट मिल जाए. तत्काल टिकट के लिए भी वह प्रयास कर रहे हैं.

पलामूः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार से महाकुंभ की शुरुआत होगी. मंगलवार और बुधवार को शाही स्नान है. इसे लेकर ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है. हालांकि रेलवे ने कुंभ को लेकर कई स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. पलामू के इलाके से भी बड़ी संख्या में लोग कुंभ जाने वाले हैं.

पलामू से प्रयागराज जाने के लिए कई ट्रेनें हैं. राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, जम्मू तवी एक्सप्रेस, बरकाकाना-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन है. इसके अलावा रेलवे की ओर से एक कुंभ स्पेशल ट्रेन पलामू के रास्ते दी गई है.

ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल

14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन बड़ी संख्या में लोग स्नान के लिए प्रयागराज जाएंगे. पलामू से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. 13 जनवरी को रांची से चलकर नई दिल्ली जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में पलामू से 229 वेटिंग है. वहीं तत्काल में 52 वेटिंग चल रही है. दूसरी ओर स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में 83 वेटिंग है, वहीं थर्ड एसी में तत्काल में टिकट ही मौजूद नहीं है. 31 जनवरी तक कई ट्रेनों में टिकट की बुकिंग बंद हो गई है. ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रही है. गरीब रथ एक्सप्रेस में 28 फरवरी तक वेटिंग चल रही है. राजधानी एक्सप्रेस में भी 27 फरवरी तक टिकट नहीं है.

इस संबंध में डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन के सीटीआई विकास कुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग टिकट के लिए रेलवे काउंटर पर पहुंच रहे हैं. वहीं पलामू से प्रयागराज जाने के इच्छुक उपेंद्र पासवान ने बताया कि कुंभ का वे कई वर्षों से इंतजार कर रहे थे. लेकिन ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रही है. वह प्रयास कर रहे हैं कि किसी तरह से टिकट मिल जाए. तत्काल टिकट के लिए भी वह प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

पलामू से होकर गुजरेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, यहां देखें डेट और समय - SPECIAL TRAIN ON KUMBH MELA

रांची से महाकुंभ जाना हुआ आसान, रेलवे ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए किए हैं खास इंतजाम - RANCHI TO MAHA KUMBH

ढोल नगाड़े के साथ कुंभ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने पहुंचे BJP सांसद, पता चला ट्रेन 15 घंटे से अधिक है लेट, बैरंग लौटे सुनील सोरेन - Sunil Soren Kumbh Express

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.