ETV Bharat / state

ऑटो में बैठी लड़कियों को गलत दिशा में ले गया ड्राइवर, मोबाइल छीना, अब गायब! - TWO MINOR GIRLS MISSING

रांची के हिंदपीढ़ी से दो नाबालिग लड़कियां गायब हो गई हैं. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

two-minor-girls-went-missing-from-hindpiri-in-ranchi
जांच में जुटी पुलिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 12, 2025, 3:06 PM IST

रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां शनिवार की शाम से गायब हैं. पुलिस और मोहल्ले वाले दोनों नाबालिग लड़कियों की तलाश में जुटे हुए हैं. सोशल मीडिया सहित दूसरे प्लेटफार्म पर भी दोनों की तस्वीर जारी कर जानकारी साझा करने का आग्रह किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए हिंदपीढ़ी थाने में मामला दर्ज करवाया है.

क्या है पूरा मामला

रांची के हिंदपीढ़ी ग्वाला टोली की दो नाबालिग लड़किया अपने घर से अचानक गायब हो गई है. लड़कियों के परिजनों का आरोप है कि एक ऑटो चालक के द्वारा दोनों का अपहरण कर लिया गया है. मामला सामने आने के बाद रांची पुलिस दोनों लड़कियों की तलाश में जुटी हुई है. परिजनों के द्वारा बताया गया है कि दोनों नाबालिग लड़की शनिवार को आधार कार्ड ठीक कराने के लिए अपने घर से कांटाटोली स्थित मंगल टावर गयी थी.

लड़की के परिजनो में बताया कि दोपहर एक बजे आधार कार्ड ठीक कराने के बाद दोनों लड़कियां एक ऑटो से हिंदपीढ़ी स्थित अपने घर जाने के लिए बातचीत की. इस बीच ऑटो चालक ने दोनों लड़कियों को हिंदपीढ़ी पहुंचाने के बजाय दूसरे मार्ग में ले गया. दोनों लड़कियों को संदेह हुआ तो उनमें से एक ने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी. पिता ने बताया कि बातचीत होने के दौरान चालक ने उनकी बेटियों से मोबाइल छीन लिया. इसके बाद दोनों बेटियों से उनकी बातचीत नहीं हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदपीढ़ी, सदर थाना और खादगढ़ा टीओपी की पुलिस दोनों लड़कियों की खोजबीन में जुटी हुई है.

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस

रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि दोनों लड़कियों की तलाश की जा रही है. कॉल डिटेल के आधार पर दोनों का अंतिम लोकेशन भी निकाला गया है. इसके अलावा मोहल्ले और मंगल टावर के आसपास जगहों पर जितने भी सीसीटीवी लगे हैं, सबको खंगाला जा रहा है ताकि कोई सुराग हासिल हो सके. परिजनों की आशंका के अनुसार थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है.

ये भी पढ़ें: सावधान! सूट-बूट में आपके बगल में बैठा शख्स हो सकता है चोर, रांची में धड़ल्ले से वारदात को दे रहे अंजाम

ये भी पढ़ें: रांची में नालंदा साइबर क्रिमिनल्स गैंग के तीन गिरफ्तार, कस्टमर केयर का एप बनाकर करते थे ठगी

रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां शनिवार की शाम से गायब हैं. पुलिस और मोहल्ले वाले दोनों नाबालिग लड़कियों की तलाश में जुटे हुए हैं. सोशल मीडिया सहित दूसरे प्लेटफार्म पर भी दोनों की तस्वीर जारी कर जानकारी साझा करने का आग्रह किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए हिंदपीढ़ी थाने में मामला दर्ज करवाया है.

क्या है पूरा मामला

रांची के हिंदपीढ़ी ग्वाला टोली की दो नाबालिग लड़किया अपने घर से अचानक गायब हो गई है. लड़कियों के परिजनों का आरोप है कि एक ऑटो चालक के द्वारा दोनों का अपहरण कर लिया गया है. मामला सामने आने के बाद रांची पुलिस दोनों लड़कियों की तलाश में जुटी हुई है. परिजनों के द्वारा बताया गया है कि दोनों नाबालिग लड़की शनिवार को आधार कार्ड ठीक कराने के लिए अपने घर से कांटाटोली स्थित मंगल टावर गयी थी.

लड़की के परिजनो में बताया कि दोपहर एक बजे आधार कार्ड ठीक कराने के बाद दोनों लड़कियां एक ऑटो से हिंदपीढ़ी स्थित अपने घर जाने के लिए बातचीत की. इस बीच ऑटो चालक ने दोनों लड़कियों को हिंदपीढ़ी पहुंचाने के बजाय दूसरे मार्ग में ले गया. दोनों लड़कियों को संदेह हुआ तो उनमें से एक ने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी. पिता ने बताया कि बातचीत होने के दौरान चालक ने उनकी बेटियों से मोबाइल छीन लिया. इसके बाद दोनों बेटियों से उनकी बातचीत नहीं हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदपीढ़ी, सदर थाना और खादगढ़ा टीओपी की पुलिस दोनों लड़कियों की खोजबीन में जुटी हुई है.

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस

रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि दोनों लड़कियों की तलाश की जा रही है. कॉल डिटेल के आधार पर दोनों का अंतिम लोकेशन भी निकाला गया है. इसके अलावा मोहल्ले और मंगल टावर के आसपास जगहों पर जितने भी सीसीटीवी लगे हैं, सबको खंगाला जा रहा है ताकि कोई सुराग हासिल हो सके. परिजनों की आशंका के अनुसार थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है.

ये भी पढ़ें: सावधान! सूट-बूट में आपके बगल में बैठा शख्स हो सकता है चोर, रांची में धड़ल्ले से वारदात को दे रहे अंजाम

ये भी पढ़ें: रांची में नालंदा साइबर क्रिमिनल्स गैंग के तीन गिरफ्तार, कस्टमर केयर का एप बनाकर करते थे ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.