रांची: एंटी साइक्लोनिक कंडीशन से मिल रही नमी और स्थानीय स्तर पर बने सिस्टम के प्रभाव से शनिवार को राजधानी रांची सहित राज्य के कई जिलों में तेज हवा के झोंके के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. इस दौरान रांची सहित कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार झारखंड के मौसम में यह बदलाव 20 मार्च तक रहेगा.
झारखंड में अगले चार दिनों तक बारिश के आसार
मौसम केंद्र रांची के प्रभारी निदेशक और वरिष्ठ मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि रविवार यानि 17 मार्च को भी राज्य के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. 18 ,19 और 20 मार्च को एंटी साइक्लोनिक सिस्टम का और अधिक विस्तार हो जाएगा. इस कारण 18 से 20 मार्च तक एंटी साइक्लोनिक सिस्टम की वजह से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके के साथ मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस वजह से राज्यवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन 20 मार्च के बाद यानी 21 मार्च से पारा फिर चढ़ेगा और गर्मी बढ़ेगी.
आइए ! जानें किस दिन के लिए क्या है मौसम केंद्र की चेतावनी
- 17 मार्च 2024: राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में गर्जन, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके चलने और वज्रपात के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी है.
- 18 मार्च 2024: झारखंड के दक्षिणी और निकटवर्ती भाग में मेघगर्जन, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके चलने और वज्रपात के साथ बारिश का येलो अलर्ट.
- 19 मार्च 2024: राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भाग में मेघगर्जन, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके चलने और वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे तक की वर्षा का ऑरेंज अलर्ट. 19 मार्च को ही राज्य के उत्तरी भाग में आंधी, वज्रपात और वर्षा का येलो अलर्ट.
- 20 मार्च 2024: राज्य में कई जगहों पर मेघ गर्जन, तेज हवा के झोंके के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट.
शनिवार को इन जिलों में तेज हवा के साथ हुई वर्षाः शनिवार को राज्य के जिन जिन जिलों में हवा के तेज झोंके के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की सूचना है उसमें रांची, गुमला, लोहरदगा, बोकारो, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, देवघर, धनबाद, गिरिडीह और जामताड़ा जिला शामिल है.