झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा के जश्न में बारिश का खलल, मौसम विभाग का अलर्ट, झारखंड में अभी और होगी बरसात - JHARKHAND WEATHER

राजधानी रांची सहित कई जिलों में बारिश ने दुर्गा पूजा के जश्न में खलल डाला है. राज्य में अभी और बारिश होने की संभावना है.

durga-puja-enthusiasm-disrupted-weather-rain-most-districts-including-ranchi
रांची में बारिश (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 9, 2024, 8:30 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 8:44 PM IST

रांची: शारदीय नवरात्रि में आज महासप्तमी है. राजधानी रांची समेत राज्यभर के पूजा पंडालों में बेलबरन के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं, राजधानी के भव्य और आकर्षक पंडालों में विराजमान मां दुर्गा के दर्शन को देवी के भक्त भी उत्साहित हैं. लेकिन खराब मौसम उनके उत्साह में खलल डाल रहा है. मंगलवार की महाषष्ठी पर रांची समेत कई जिलों में भारी बारिश के बाद आज महासप्तमी पर भी कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो रही है.

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि दक्षिण से पश्चिम की ओर बह रही हवा के साथ मिश्रित नमी के प्रभाव से मंगलवार को राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. वहीं, इसी हवा के प्रभाव से बुधवार को भी कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हो रही है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में खूंटी जिले के अड़की में सबसे अधिक 48.8 MM बारिश दर्ज की गई है, जबकि इस दौरान सरायकेला में सबसे अधिक 37.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

जानकारी देते हुए मौसम निदेशक अभिषेक आनंद (ईटीवी भारत)

12 अक्टूबर तक बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे कम 21 डिग्री सेल्सियस तापमान रांची में दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने ताजा मौसम पूर्वानुमान में 12 अक्टूबर तक राज्य में बादल छाए रहने, आंधी-तूफान और बिजली गिरने के साथ ही कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि 12 अक्टूबर के बाद झारखंड में मौसम सामान्य और शुष्क रहने की संभावना है.

बारिश और वज्रपात का अलर्ट

अभिषेक आनंद ने बताया कि वज्रपात और वज्रपात की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. खराब मौसम और वज्रपात से बचने के लिए सुरक्षित स्थान पर शरण लेने के साथ ही वज्रपात के दौरान इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ में अक्षरधाम मंदिर की थीम पर बना दुर्गा पूजा पंडाल, भक्तों की उमड़ रही भीड़

झारखंड में मौसम ने भक्तों के उत्साह को किया फीका, दुर्गा पूजा की इस तिथि तक होती रहेगी बारिश

जमशेदपुर में गुजरात के स्वामीनारायण मंदिर की झलक, सिदगोड़ा मैदान बना है पूजा पंडाल

Last Updated : Oct 9, 2024, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details