रांचीः झारखंड के विभिन्न जेलों में लंबे समय से सजा काट रहे 39 कैदी खुली हवा में सांस लेंगे. सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की हुई बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई.
झारखंड मंत्रालय में हुई इस बैठक में 74 कैदियों के कारा मुक्ति के लिए प्रस्ताव आया था, जिसमें अंतिम रूप से 39 कैदियों को रिहा करने की स्वीकृति प्रदान की गई. समीक्षा के क्रम में न्यायालय संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक जेल अधीक्षक और प्रोबेशन पदाधिकारी के रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा हुई. जिसके बाद कैदियों के रिहाई पर मुहर लगाई गई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, विधि विभाग के प्रधान सचिव नलिन कुमार, गृह विभाग के प्रधान सचिव वंदना दादेल, रांची के न्यायिक आयुक्त, दिवाकर पांडे डीजीपी अनुराग गुप्ता, जेल आईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल उपस्थित रहे.
रिहा होने वाले कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का निर्देश
राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की 31वीं बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जो भी कैदी रिहा हो रहे हैं उनके फैमिली बैकग्राउंड, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति का आकलन करके उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जाए. इसके साथ ही रिहा होने वाले कैदियों के जीवन यापन और रोजगार सृजन के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जाए.