झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेज प्रताप और तेजस्वी सहित 38 नेता करेंगे झारखंड में चुनाव प्रचार, राजद ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, देखिए पूरी लिस्ट - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

RJD star campaigners of Jharkhand.लोकसभा चुनाव 2024 में जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. झारखंड राजद ने भी चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. राजद के स्टार प्रचारक पार्टी के उम्मीदवार सहित इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए भी प्रचार करेंगे.

RJD Star Campaigners Of Jharkhand
राजद के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी करते झारखंड राजद के प्रदेश महासचिव कैलाश यादव . (फोटो- राजद कार्यालय)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 4, 2024, 8:08 PM IST

रांची: झारखंड राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, राज्यसभा सांसद मनोज झा सहित कुल 38 नेताओं के नाम शामिल हैं.

प्रदेश महासचिव कैलाश यादव ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने मुख्य चुनाव आयोग से स्वीकृत झारखंड में राजद के 38 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर बताया कि सभी लोग राजद सहित इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवारों के लिए चुनावी सभाएं करेंगे.
लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए राजद से स्टार प्रचारकों की सूची
तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, मनोज झा, श्याम रजक, भोला प्रसाद यादव, जयप्रकाश नारायण यादव, उदय नारायण चौधरी, इसराइल मंसूरी, सत्यानंद भोक्ता, संजय कु सिंह यादव, गौतम सागर राणा, सुरेश पासवान, संजय प्र यादव, मो नेहालुद्दीन, स्वीटी सीमा हेंब्रम, अनीता देवी, फैयाज अहमद, श्यानदास सिंह, कैलाश यादव, मनोज कु, अर्जुन यादव, आबिद अली, मो. कारी शोएब, समता देवी, अभय कुमार सिंह, अनीता यादव, रंजन कुमार यादव, जमरूद्दीन अंसारी, नरेश सिंह, मनोज पांडेय, चंद्रिका यादव, रानी कुमारी, विजय राम, गिरधारी गोप, सुरेश पासवान-देव, लक्ष्मण यादव और घनश्याम चौधरी के नाम शामिल हैं.
स्टार प्रचारकों के बीच अनुमति कार्ड का वितरण किया गया

झारखंड राजद के प्रदेश महासचिव कैलाश यादव ने बताया कि स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की गई है. साथ ही मुख्य चुनाव आयोग से आए स्टार प्रचारक का अनुमति कार्ड का वितरण भी कर दिया गया है. कैलाश यादव ने कहा कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में विस्तार की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details