झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आईपीएस माइकल राज, विजयालक्ष्मी सहित 12 पुलिस वालों को सराहनीय सेवा पदक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की घोषणा - COMMENDABLE SERVICE MEDAL TO POLICE

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस पदकों का एलान किया है. झारखंड के आईपीएस अधिकारी समेत 12 पुलिसकर्मी को सराहनीय सेवा पदक मिला है.

jharkhand-police-officers-including-12-personnel-award-to-commendable-service-medal
झारखंड पुलिस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2025, 1:00 PM IST

Updated : Jan 25, 2025, 2:39 PM IST

रांची:गणतंत्र दिवस दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पुलिस पदकों का एलान कर दिया है. झारखंड में पदस्थापित आईजी माइकल राज और विजयालक्ष्मी और डीएसपी नीरज कुमार को पुलिस सराहनीय सेवा पदक से नवाजा गया है. इसके अलावा 9 अन्य पुलिसकर्मी को भी सराहनीय सेवा मेडल मिला है, जिसमें हवलदार, एएसआई, इंस्पेक्टर शामिल हैं.

इस वर्ष झारखंड के किसी भी पुलिस अधिकारी और कर्मी को गैलेंट्री अवार्ड यानी वीरता पुरुस्कार नहीं मिला है. पिछले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड पुलिस के 23 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक और 12 पुलिसकर्मियों को पुलिस सराहनीय पदक से सम्मानित किया गया था. वहीं, एक पुलिस अधिकारी को राष्ट्रपति पुलिस उत्कृष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया गया था.

12 अधिकारी को मिला पुलिस सराहनीय सेवा पदक

  • डॉ माइकल राज ,आईजी ,झारखंड पुलिस
  • अन्नेपु विजयालक्ष्मी ,आईजी ,झारखंड पुलिस
  • नीरज कुमार ,डीएसपी ,झारखंड पुलिस
  • मो इकबाल ,हवलदार ,झारखंड पुलिस
  • बिंद्राय मुंडारी ,हवलदार ,झारखंड पुलिस
  • अरविंद कुमार पालित,एएसआई ,झारखंड पुलिस
  • वशिष्ठ कुंवर ,एएसआई ,झारखंड पुलिस
  • संजीव कुमार झा, एएसआई, झारखंड पुलिस
  • विजय कुमार, एएसआई, झारखंड पुलिस
  • मानती खलखो, हवलदार, झारखंड पुलिस
  • प्रभा देवी, हवलदार, झारखंड पुलिस
  • अरुण कुमार, इंस्पेक्टर, झारखंड पुलिस

बता दें कि पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झारखंड पुलिस के 08 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक और 11 पुलिसकर्मियों को पुलिस सराहनीय सेवा पदक से नवाजा गया था.

ये भी पढ़ें:झारखंड पुलिस की वीरता को सम्मान, गढ़वा एसपी समेत आठ को वीरता पदक, पहली बार फायर सर्विस को भी गैलेंट्री मेडल

आईपीएस अफसरों को मिला प्रमोशन, साल के पहले दिन डीजीपी ने लगाया बैच

झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट का समापन, अपराध अनुसंधान में रांची ओवरऑल चैंपियन

Last Updated : Jan 25, 2025, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details