रांचीः झारखंड पुलिस में 3 हजार 500 से अधिक जूनियर पुलिस अफसरों का तबादला अगले दो दिनों के भीतर कर दिया जाएगा. अलग-अलग कैटेगरी में शामिल पुलिस अफसर और कर्मियों को चिन्हित कर पूरी लिस्ट तैयार कर ली गई है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम तबादले की लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
चुनाव आयोग के निर्देश पर हो रही ट्रांसफर-पोस्टिंगः भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर झारखंड पुलिस में 3 हजार 200 से अधिक जूनियर पुलिस अफसरों का तबादला 31 जनवरी तक पूरा कर लेना है. तबादले को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सारी प्रक्रिया पूरी कर ली है. वैसे अफसर जो पूर्व में नक्सल प्रभावित जिलों में रह चुके हैं, उन्हें शहरी जिलों में भेजा जाएगा. झारखंड में यह पहली बार होगा जब एक साथ इतने बड़े पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की जाएगी. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान 1500 से लेकर 2 हजार पुलिसकर्मियों के तबादले हुए थे. इस बार के तबादले की लिस्ट में सबसे ज्यादा 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर शामिल हैं.
तीन साल वाले सभी पुलिस पदाधिकारियों का तबादलाःझारखंड में एक ही जिले में तीन साल से जमे पुलिस अफसरों का तबादला चुनाव आयोग के निर्देश पर हो रहा है. इस आदेश में साल 2018 बैच के 2 हजार से अधिक दारोगा के साथ-साथ कुल तीन हजार से अधिक दारोगा और इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. पुलिस मुख्यालय के स्तर पर तबादलों की तैयारी पूरी कर ली गई है. वैसे पुलिस पदाधिकारी जो सीआईडी, पुलिस मुख्यालय, स्पेशल ब्रांच, एसीबी या जगुआर में हैं, उन्हें तबादले के दायरे के बाहर रखा जा सकता है.
डीएसपी रैंक के कई पद खाली, प्रमोशन पाने वाले अफसर लाइन मेंःराज्य में तीन साल से जमे डीएसपी स्तर के पुलिस अधिकारियों का भी तबादला होना है. वहीं डीएसपी रैंक में 93 नवप्रोन्नत हुए अफसरों की भी पोस्टिंग होनी है. राज्य सरकार के द्वारा 150 से अधिक डीएसपी की ट्रांसफर-पोस्टिंग की जानी है. डीएसपी का तबादला बेहद जरूरी है, क्योंकि राज्य में तकरीबन 30 जगहों पर डीएसपी स्तर के पदाधिकारियों के पद खाली पड़े हैं.