जमशेदपुरः झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर चुटकी ली है. जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी को बार-बार झारखंड आना चाहिए, इससे इंडिया गठबंधन और मजबूत होगा. वहीं जेएमएम नेता ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी द्वारा पद से इस्तीफा देने पर कहा कि अब कुणाल को समझ आया होगा कि पांच साल में उन्हें कितना सम्मान मिला है.
घाटशिला में चुनावी सभा में शामिल होने के लिए रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर झारखंड का दौरा किया. इसको लेकर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम मोदी जिस जगह पर आये थे वहां बंद पड़े माइंस के विषय में कुछ नहीं कहा जबकि क्षेत्र की जनता को उनसे काफी उम्मीदें थीं. उन्होंने कहा कि झामुमो चाहती है प्रधानमंत्री बार-बार झारखंड आये ताकि इससे इंडिया गठबंधन को और मजबूती मिलेगी क्योंकि जनता अब बदलाव चाहती है.
वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी द्वारा पद से इस्तीफा देने पर भी जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कुणाल को अब समझ आ गया होगा कि पांच वर्षों में उन्हें कितना सम्मान मिला है, उन्हें भाजपा की नीति समझ आ गई होगी. भाजपा ने केवल कुणाल षाडंगी को अपमानित नहीं किया है बल्कि युवाओं का अपमान किया है. वहीं कुणाल के जेएमएम मे शामिल होने की बात पर कहा कि उच्च स्तरीय निर्णय के बाद सब कुछ सामने आ जाएगा. इस बार लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में उनके प्रत्याशी को एक लाख की बढ़त मिलेगी.