झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

MONSOON SESSION UPDATES: मानसून सत्र के दूसर दिन सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित - SECOND DAY OF monsoon session - SECOND DAY OF MONSOON SESSION

SECOND DAY OF MONSOON SESSION
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 29, 2024, 9:03 AM IST

Updated : Jul 29, 2024, 2:08 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र आज दूसरा दिन है. सदन में आज हंगामे के पूरे आसार हैं. बीजेपी ने सदन में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. वहीं सरकार भी विपक्ष के सारे सवालों के जवाब देने को तैयार है. 26 अगस्त से शुरू हुए इस सत्र में 29 जुलाई को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 30 जुलाई को उस पर चर्चा की जाएगी. जिसके बाद बजट पास होगा.

LIVE FEED

12:41 PM, 29 Jul 2024 (IST)

प्रभारी मंत्री रामेश्वर उरांव ने प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया. 4833.39 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पेश. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को 1114 करोड़, पंचायती राज विभाग को 756 करोड़, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को 584 करोड़, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, गृह विभाग को 494 करोड़, एसटी एससी एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को 429 करोड़ मिला. सभा की कार्यवाही 30 जुलाई 11:00 बजे तक के लिए स्थगित

12:39 PM, 29 Jul 2024 (IST)

बांग्लादेशी घुसपैठ और आदिवासियों पर अत्याचार का मामला लेकर भाजपा विधायक वेल में पहुंचे. जवाब में विपक्षी विधायक भी वेल में पहुंचे

12:37 PM, 29 Jul 2024 (IST)

शून्यकाल की कार्यवाही शुरू होते ही फिर भाजपा विधायकों का हंगामा शुरू

11:28 AM, 29 Jul 2024 (IST)

भाजपा विधायकों के हंगामे की वजह से सभा की कार्यवाही 12:30 बजे तक स्थगित

11:28 AM, 29 Jul 2024 (IST)

झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि भाजपा के लोग झारखंड को बांट रहे हैं

11:27 AM, 29 Jul 2024 (IST)

नेहा शिल्पी तिर्की ने कहा कि भाजपा के लोग आदिवासी महिलाओं की मुस्लिम के साथ शादी को मुद्दा बना रहे हैं. यह उनका अपमान है. इस पर भाजपा को माफी मांगनी होगी.

11:25 AM, 29 Jul 2024 (IST)

नेता प्रतिपक्ष ने व्यवस्था के तहत प्रश्न काल के दौरान पाकुड़ का मामला उठाया. अमर बाउरी ने सरकार से जवाब मांगा. प्रदीप यादव ने कहा कि पूर्व में भाजपा की सरकार थी, तब क्या कर रहे थे. इस बार भाजपा वाले बांग्लादेशी घुसपैठ को मुद्दा बनाना चाह रहे हैं. नेहा शिल्पी ने कहा कि मामला गंभीर है. अगर बांग्लादेशी घुसपैठ कर रहे हैं तो यह नेशनल सिक्योरिटी का मामला है. आखिर केंद्र की मिनिस्ट्री क्या कर रही है.

11:14 AM, 29 Jul 2024 (IST)

तुष्टिकरण करने वाली सरकार हाय-हाय के नारे लगा रहे हैं भाजपा विधायक

11:12 AM, 29 Jul 2024 (IST)

प्रश्नकाल शुरू होते ही भाजपा विधायकों का हंगामा. वेल में भाजपा विधायकों ने पर्चा लहराया. पाकुड़ में आदिवासी छात्रों की पिटाई का विरोध. भाजपा विधायक वेल में कर रहे हैं नारेबाजी.

11:10 AM, 29 Jul 2024 (IST)

मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू

10:52 AM, 29 Jul 2024 (IST)

अब से थोड़ी देर में शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही

10:50 AM, 29 Jul 2024 (IST)

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन के बाहर भाजपा विधायकों का धरना प्रदर्शन. बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी चेंज के मुद्दे पर कर रहे हैं प्रदर्शन. बाबूलाल मरांडी भी हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 29, 2024, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details