रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने आज कांग्रेस भवन में संवाददाता सम्मेलन कर पीएम मोदी से पांच सवाल पूछे और कहा कि प्रदेश के साथ साथ पूरे देश की जनता इन सवालों का जवाब पीएम के मुख से सुनना चाहती है.
मीडिया को संबोधित करते झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दुनिया भर के प्रायः सभी विषयों का जिक्र अपने भाषणों में करते हैं, लेकिन देश के गरीब, युवा, पिछड़ों, महिलाओं, किसानों से जुड़े मुद्दे पर खामोश रहते हैं. राकेश सिन्हा ने कहा कि आज महंगाई, बेरोजगारी, किसान की आमदनी दोगुनी करने के वादे, महिला पहलवानों की यौन शोषण से जुड़े मामलों पर प्रधानमंत्री रहस्यमयी चुप्पी साध लेते हैं, इन पर कोई चर्चा नहीं करते जबकि यह देशवासियों के ज्वलंत मुद्दे हैं.
प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत की बात तो करते हैं, लेकिन यह नहीं बताते की देश की अर्थव्यवस्था खतरे में है. वित्तीय और निवेश सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी की ताजा रिपोर्ट यह बताती है कि घरेलू ऋण का स्तर सकल उत्पाद का लगभग 40 प्रतिशत हो गया है. घरेलू बजट भी 47 साल के नीचले स्तर तक पहुंच गई है.
राकेश सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से पैसा बचाना तो दूर भारतीय परिवार धीरे-धीरे कर्ज में डूबता जा रहा है. देश विनाशकारी नोटबंदी की मार से अबतक निकाल नहीं पाया है. भयंकर महंगाई, बेरोजगारी पर प्रधानमंत्री चुप रहते हैं, किसान सड़कों पर हैं और प्रधानमंत्री चुप रहते हैं, मणिपुर महीनों से जल रहा है और हमारे पीएम चुप हैं, दरअसल वह चुप नहीं बल्कि अपने चंद पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने में मशगूल हैं.