झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत पर टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस और राजद ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- भ्रष्टाचारियों को मंच पर बैठकर अमित शाह ने भ्रष्टाचार पर दिया प्रवचन! - Comment On CM Hemant In BJP Program - COMMENT ON CM HEMANT IN BJP PROGRAM

Jharkhand Congress and RJD angry. रांची के धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मैदान में भाजपा की भाजपा के कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत के खिलाफ की गई टिप्पणी पर राजद और कांग्रेस आगबबूला है. मामले में कांग्रेस और राजद ने भाजपा नेताओं ने माफी मांगने की मांग की है.

Jharkhand Congress And RJD Angry
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति और झारखंड राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 20, 2024, 8:54 PM IST

रांची: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह द्वारा रांची के प्रभात तारा मैदान (जगन्नाथपुर मंदिर मैदान)में दिए गए भाषण पर राजद और कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस और राजद के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि दवा घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का बदला राज्य की जनता वोट के माध्यम से लेगी. राजद और कांग्रेस ने राज्य के आदिवासी मुख्यमंत्री का अपमान करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और मंच पर मौजूद सभी नेताओं से माफी मांगने की मांग की है.

प्रतिक्रिया देते कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति और झारखंड राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

भाजपाईयों के मुंह से भ्रष्टाचार की बात शोभा नहीं देती- सोनाल शांति

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि दवा घोटाले के आरोपी भानु प्रताप शाही, अर्जुन मुंडा,असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की उपस्थिति में अमित शाह के मुंह से भ्रष्टाचार की बात शोभा नहीं देती.

राज्य में ओबीसी का आरक्षण किसने घटाया-कांग्रेस

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव नजदीक देख भाजपा को अब ओबीसी याद आ रहा है. अमित शाह को बताना चाहिए कि झारखंड में ओबीसी को सरकारी नौकरियों में मिलने वाला आरक्षण 27% घटाकर 14 % किसके शासनकाल में किया गया, तब इस राज्य के मुख्यमंत्री बाबूलाल थे, जिन्हें आज भाजपा ने प्रदेश की कमान सौंपी गई है.

भाजपा को बताया आदिवासी विरोधी

कांग्रेस के नेता ने कहा कि राज्य की जनता सुनना चाहती थी कि सरना धर्म कोड पर अमित शाह कुछ बोलेंगे, लेकिन उन्होंने चुप्पी साधे रखी.हमारे रॉयल्टी का 01 लाख 36 करोड़ केंद्र ने रोक कर रखा है, वह कब देंगे इस पर अमित शाह ने चुप्पी साधे रखी.

सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ की गई टिप्पणी पर राजद ने जताई आपत्ति

शनिवार को प्रभात तारा मैदान में प्रदेश भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही द्वारा मंच से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर इस्तेमाल की गई भाषा पर प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज ने घोर आपत्ति जताई है.

भाजपा नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है : राजद

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है,इसलिए एक लोकप्रिय और आदिवासी युवा मुख्यमंत्री के लिए मंच से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.झारखंड राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि जिस तरह से भानु प्रताप शाही द्वारा झारखंड सरकार के लोकप्रिय युवा मुख्यमंत्री और बड़े आदिवासी नेता हेमंत सोरेन को लेकर यह कहा गया कि गट्टा पकड़ कर हेमंत सरकार को कुर्सी से उतार फेंकेंगे, यह मानसिक दिवालियापन की एक झलक है.

भानु प्रताप शाही पहले अपनी गिरेबान में झांकेंःडॉ मनोज

राजद नेता ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ देश में और राज्यों में गिरा है, तब से भारतीय जनता पार्टी के देश के नेता हो या राज्य के नेता, सभी अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. राजद मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से भानु प्रताप शाही ने गलत शब्दों का प्रयोग किया है उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. प्रदेश राजद ने मुख्यमंत्री के खिलाफ भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री की अमर्यादित टिप्पणी के लिए गृह मंत्री सहित उन सभी नेताओं ने माफी मांगने को कहा है जो उस समय मंच पर थे.

आदिवासी समाज को अपमानित करने का लगाया आरोप

राजद नेता ने कहा कि जिस तरह से राज्य के मुख्यमंत्री के बारे में बोलकर पूरे आदिवासी समाज को अपमानित किया गया है,उसका बदला राज्य के आदिवासी,मूलवासी और दबे पिछड़े अल्पसंख्यक मिलकर लेंगे.

ये भी पढ़ें-

अमित शाह का प्रहारः कांग्रेस ने दस साल में 84 हजार करोड़ दिया तो मोदी सरकार ने तीन लाख 84 हजार करोड़ दिया, अगली सरकार झारखंड में भाजपा की बनेगी - Amit Shah in Ranchi

रांची में गरजे अमित शाहः कहा- लैंड जिहाद पर हेमंत ने आंखें की बंद, घुसपैठियों के कारण कम हो रही आदिवासियों की जनसंख्या - Amit Shah

Live - भाजपा विस्तृत कार्यसमिति बैठक में गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन - BJP Working Committee Meeting

ABOUT THE AUTHOR

...view details