झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JSSC CGL पेपर लीक की जांच में सीआईडी ​​को मिले कई सबूत, विज्ञापन का हो रहा असर - JSSC CGL PAPER LEAK

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच में सीआईडी को कई सबूत मिले हैं. सीआईडी ने विज्ञापन जारी कर सबूत मांगे थे.

JSSC CGL paper leak case
जेएसएससी कार्यालय (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 12, 2025, 1:21 PM IST

रांची:जेएसएससीसीजीएल परीक्षा मामले की जांच कर रही सीआईडी ​​को अब इस मामले में आम लोगों से भी मदद मिल रही है. सीआईडी ​​ने विज्ञापन जारी कर आम लोगों से मदद मांगी थी, ताकि पता चल सके कि वाकई परीक्षा परिणाम में कोई गलती हुई है या नहीं, ताकि जांच की दिशा बेहतर हो सके.

डीजीपी ने दी जानकारी

झारखंड सीआईडी ​​की टीम को जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर अब तक 40 से अधिक शिकायतें मिली हैं. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि आम लोगों की ओर से सीआईडी ​​को व्हाट्सएप चैट, फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई है, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है. डीजीपी ने बताया कि जेएसएससी की शिकायत पर झारखंड सीआईडी ​​ने मामले में दूसरी प्राथमिकी भी दर्ज की है. रातू थाने में दर्ज केस को भी सीआईडी ​​ने अपने हाथ में ले लिया है.

जानकारी देते झारखंड डीजीपी (Etv Bharat)

विज्ञापन प्रकाशित कर मांगे गए थे सबूत

सीआईडी ​​ने सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक के आरोपों को लेकर आम लोगों और अभ्यर्थियों से सबूत मांगे थे. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि राज्य में विज्ञापन के माध्यम से आम लोगों तक यह जानकारी पहुंचाई गई कि अगर किसी व्यक्ति के पास पेपर लीक से संबंधित कोई साक्ष्य है तो वह सीआईडी ​​को उपलब्ध कराए. इन साक्ष्यों को भी जांच में शामिल किया जाएगा. विज्ञापन के बाद अब तक 40 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं.

क्या है एफआईआर में

जेएसएससी की ओर से सीआईडी ​​में दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि 21 और 22 सितंबर को सीजीएल परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा पूरी तरह से कदाचार और पेपर लीक से मुक्त थी, लेकिन परीक्षा आयोजित होने के बाद कई लोगों ने जानबूझकर फर्जी वीडियो और तस्वीरें वायरल कीं. इससे पहले रातू थाने में भी एफआईआर दर्ज की गई थी. झारखंड सीआईडी ​​अब दोनों एफआईआर की जांच एसआईटी के माध्यम से करेगी.

सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक को लेकर पहली एफआईआर राजेश कुमार के बयान पर रातू थाने में दर्ज की गई थी. इस मामले के अनुसंधानकर्ता अमर कुमार पांडेय बनाए गए थे. उन्हें भी सीआईडी ​​की एसआईटी में शामिल किया गया है.

एसआईटी का गठन

सीआईडी ​​डीआईजी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक के आरोपों की जांच के लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी का नेतृत्व सीआईडी ​​डीआईजी संध्या रानी मेहता कर रही हैं. टीम में रांची के पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया गया है.

डीजीपी द्वारा गठित एसआईटी में अध्यक्ष संध्या रानी मेहता, सदस्य सीआईडी ​​एसपी निधि द्विवेदी, रांची ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, रांची मुख्यालय 1 डीएसपी अमर कुमार पांडेय, सीआईडी ​​में प्रतिनियुक्त डीएसपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता शामिल हैं.

हाईकोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई है एफआईआर

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में प्रकाश सिंह द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव और न्यायमूर्ति दीपक रोशन की खंडपीठ ने आदेश दिया था कि परीक्षा में पेपर लीक के मामले में याचिकाकर्ता द्वारा की गई ऑनलाइन शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाए. याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया था कि परीक्षा के आयोजन के बाद उन्होंने 29 सितंबर को रांची पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. कोर्ट ने आदेश दिया था कि याचिकाकर्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जाए और कार्रवाई की जानकारी कार्ट को दी जाए. इस मामले में 22 जनवरी को हाईकोर्ट में भी सुनवाई होनी है.

यह भी पढ़ें:

जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामला, सीआईडी ने दर्ज की एक और एफआईआर

JSSC CGL EXAM: आयोग ने सफल अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन का काम किया पूरा, हाईकोर्ट के निर्देश पर जारी होगा फाइनल रिजल्ट

JSSC CGL Exam: छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, फूंका सीएम हेमंत सोरेन का पुतला

ABOUT THE AUTHOR

...view details