रांची: बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में गरमागरम चर्चा हुई. विपक्ष ने जहां राज्यपाल के भाषण को झूठ का पुलिंदा बताया. तो वहीं सत्ता पक्ष अपनी सरकार की उपलब्धि बताते हुए जमकर पलटवार करता रहा.
कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने सदन में सरकार की उपलब्धि के जरिए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 56 लाख महिलाओं को हमने ढाई हजार पेंशन प्रारंभ किया है. लगभग 40 लाख उपभोक्ताओं के 200 यूनिट की पूरी बिजली फ्री दी गई है. इसके अलावा उनके पूरे बकाया बिजली बिल की माफी की है जो 3620 करोड़ है. उन्होंने कहा कि हमने किसानों के दो बार कर्ज माफ किए हैं.
मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि लोकतंत्र जनता की अदालत से चलता है ना कि विपक्ष की अदालत से. जनता ने हेमंत सोरेन सरकार के प्रति विश्वास जताया है इसलिए हेमंत सोरेन सरकार को 5 साल के लिए काम करने का अधिकार उसे है. उन्होंने कहा कि ऐसा विपक्ष हमने नहीं देखा जो दिशाहीन है और उसके पास कोई मुद्दा नहीं है.
जैक पेपर लीक से लेकर बालू की किल्लत पर हुई चर्चा
सदन में जैक पेपर लीक से लेकर बालू की किल्लत पर जमकर चर्चा हुई सत्ता पक्ष और विपक्ष इस मुद्दे पर उलझता हुआ दिखा. भाजपा विधायक सीपी सिंह के द्वारा सदन में बालू की किल्लत को लेकर उठाए गए सवाल पर विधानसभा परिसर में सियासत होती रही. भाजपा विधायक नीरा यादव ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद ही खराब है. बालू की किल्लत के कारण आम लोग परेशान हैं और सरकार फ्री में देने का आश्वासन देकर चुनाव में जनता का विश्वास जितने में सफल हुई है.