रांची:झारखंड भाजपा लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद अपनी पहली समीक्षा बैठक कर रही है. इस बैठक में जहां भाजपा आदिवासी सीट पर हार के कारणों की समीक्षा कर रही है, वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. भाजपा प्रदेश कार्यालय के समीप द कैब्स में हो रही इस बैठक में पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद, विधायक, प्रदेश स्तरीय पार्टी पदाधिकारी मौजूद हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में हो रही इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद हैं.
बैठक की जानकारी देते हुए विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा झारखंड के 50 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल करने में सफल रही है. आदिवासी सीट पर भले ही हमें सफलता नहीं मिली हो, लेकिन भाजपा मजबूती से चुनाव लड़ने में सफल रही है.
आदिवासियों में संविधान को लेकर भ्रम फैलाया गया- रणधीर सिंह
भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने हार के कारणों को बताते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा आदिवासियों में संविधान को लेकर फैलाए गए भ्रम को हम परास्त करने में सफल नहीं रहे, यही कारण है कि हम सभी आदिवासी सीटों पर हार गए. उन्होंने कहा कि बैठक में पूरी समीक्षा की जाएगी.