झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्राइबल सीटों पर हार ने बढ़ाई भाजपा की चिंता, लोकसभा चुनाव नतीजों की समीक्षा में जुटी झारखंड भाजपा - Jharkhand BJP review meeting

Jharkhand BJP review meeting. ट्राइबल सीटों पर हार के बाद बीजेपी ने समीक्षा शुरू कर दी है. रांची में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में समीक्षा बैठक हो रही है. जिसमें हार के कारणों पर चर्चा हो रही है.

Jharkhand BJP review meeting
भाजपा की समीक्षा बैठक (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 6, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 1:25 PM IST

रांची:झारखंड भाजपा लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद अपनी पहली समीक्षा बैठक कर रही है. इस बैठक में जहां भाजपा आदिवासी सीट पर हार के कारणों की समीक्षा कर रही है, वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. भाजपा प्रदेश कार्यालय के समीप द कैब्स में हो रही इस बैठक में पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद, विधायक, प्रदेश स्तरीय पार्टी पदाधिकारी मौजूद हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में हो रही इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद हैं.

बीजेपी विधायकों के बयान (ईटीवी भारत)

बैठक की जानकारी देते हुए विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा झारखंड के 50 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल करने में सफल रही है. आदिवासी सीट पर भले ही हमें सफलता नहीं मिली हो, लेकिन भाजपा मजबूती से चुनाव लड़ने में सफल रही है.

आदिवासियों में संविधान को लेकर भ्रम फैलाया गया- रणधीर सिंह

भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने हार के कारणों को बताते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा आदिवासियों में संविधान को लेकर फैलाए गए भ्रम को हम परास्त करने में सफल नहीं रहे, यही कारण है कि हम सभी आदिवासी सीटों पर हार गए. उन्होंने कहा कि बैठक में पूरी समीक्षा की जाएगी.

वहीं बिरंची नारायण ने कहा कि जिस तरह से सत्ताधारी दल ने चुनाव में हस्तक्षेप किया और संवैधानिक मर्यादाओं को ताक पर रखा, वह बेहद चिंता का विषय है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि नाला क्षेत्र में जहां वे चुनाव प्रचार कर रहे थे, वहां जेएमएम पिछड़ गया.

यह भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव के नतीजे का झारखंड में विधानसभा चुनाव पर क्या पड़ेगा असर! झामुमो ने कहा- विधानसभा चुनाव में 29 से शुरू होगी गिनती, भाजपा का पलटवार - Impact of Lok Sabha on Assembly

यह भी पढ़ें:गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने हार के बाद दिया बयान, कहा- चुनाव में जन बल पर धन बल भारी पड़ा - Lok Sabha Election Result 2024

यह भी पढ़ें:झारखंड में घटा भाजपा का वोट प्रतिशत, गंवानी पड़ी तीन सीटें, नोटा से पीछे रहीं कई पार्टियां, कहां हुई सबसे ज्यादा और कम अंतर से हार-जीत - Jharkhand Result

Last Updated : Jun 6, 2024, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details