बोकारो/कोडरमा: भाजपा के संकल्प पत्र को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा लोकसभा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने वाला संकल्प बताया है. वहीं विधायक अमर बाउरी ने इसे देश के विकास के हिसाब से संकल्प करार दिया है.
सोमवार को कोडरमा के चाराडीह स्थित आवास पर प्रेस वार्ता कर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि बीजेपी घोषणा पत्र नहीं बल्कि अपने संकल्पों को पूरा करने के लिए संकल्प पत्र जारी करती है. जिस तरह पिछले कार्यकाल से पहले भाजपा ने जिन संकल्पों को पूरा करने का वादा किया था, उसे पूरा कर दिखाया है. इस बार भी संकल्प पत्र के जरिए भाजपा ने विभिन्न सेक्टर में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने का संकल्प दोहराया है. साथ ही पीएम आवास, उज्ज्वला, आयुष्मान योजना में अधिक लोगों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण, तीन तलाक और धारा 370 को समाप्त करने के संकल्पों को भाजपा सरकार ने पूरा किया है और अब नए संकल्पों के साथ केंद्र सरकार नई इबारत लिखेगी. विपक्ष के द्वारा संकल्प पत्र पर उठ रहे सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा का यह संकल्प पत्र विपक्ष के लिए नहीं है. बल्कि जनता के लिए है और जनता का पूरा विश्वास मोदी पर है और बीजेपी के 400 पार का नारा भी जनता पूरा करके दिखाएगी.
मोदी सरकार का संकल्प पूरा होगा- अमर बाउरी
भाजपा का संकल्प मोदी की गारंटी 2024 को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के बीच रखने का काम किया है. भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने बोकारो में पत्रकार वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने दावा किया कि मजदूर किसान आदिवासी और आम लोगों के साथ मिलकर फिर से एक बार मोदी सरकार का संकल्प पूरा होगा.