झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खैरात नहीं रोजगार दे सरकार, हिंदू- मुस्लिम की राजनीति भी होनी चाहिए बंद: अनिशा सिन्हा - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

जागरूक जनता पार्टी प्रत्याशी अनिशा सिन्हा ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर बात होनी चाहिए, और विकास होना चाहिए.

अब प्रदेश का विकास होना चाहिये
शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर बात होना चाहिये (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 10, 2024, 8:31 PM IST

गिरिडीहः चुनाव के इस महासंग्राम में कई प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. गिरिडीह विधानसभा सीट पर भाजपा, झामुमो, जेएलकेएम जैसी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच नई पार्टी जागरूक जनता पार्टी की टिकट पर अनिशा सिन्हा भी अपना भविष्य तलाश कर रही हैं. अनिशा पूरी आत्मविश्वास से लबरेज हैं और जनता से लगातार रूबरू हो रही हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों के साथ चुनावी संग्राम में उतरीं, अनिशा लोगों के बीच जाकर सीधी बात कर रही हैं. ईटीवी भारत संवाददाता ने अनिशा से बात की.

ईटीवी भारत संवाददाता, जागरूक जनता पार्टी की प्रत्याशी अनिशा सिन्हा से बात करते हुए (Etv Bharat)

अनिशा का कहना है कि जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति बहुत ही खराब है. लोगों का ठीक से इलाज नहीं हो पता है. बेहतर इलाज के लिए यहां से बाहर जाना पड़ता है. 5 वर्ष की बात हम बाद में करेंगे अभी महीने दो महीने की बात करें तो इन महीना दो महीना के दौरान कई जच्चा व बच्चा की मौत इलाज के दौरान हो गई. उन्होंने कहा कि मौत तो निजी अस्पतालों में हुई लेकिन इस मामले पर प्रशासन भी गंभीर नहीं रही और मुकदमा तक नहीं किया गया. जन्म लिया हुआ बच्चा, जन्म देने वाली मां की मौत हो जाना काफी दुखद है और इस दिशा में कार्रवाई नहीं होना और भी ज्यादा दुखद है.

जनता बदलाव लाना चाहती है

अनिशा सिन्हा ने कहा कि वह ऐसी व्यवस्था में बदलाव लाना चाहती है और वह पिछले 15 वर्ष से समाज सेवा में हैं और लोगों के सुख-दुख में साथ रहती हैं. उन्होंने कहा कि वैसे तो जनता का समर्थन उन्हें पूरा मिल रहा है तथा उनके साथ समाज सेवा, कार्य में जुटी हुई महिलाएं व पुरुष लगातार प्रचार कर रहे हैं. वह जीत जाती हैं तो भी ठीक है और नहीं जीतती हैं तो भी समाज सेवा का कार्य लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि चुनाव में हम अच्छी पोजीशन पर हैं. उन्होंने कहा कि अब तक राजनीति में पैसा और शराब के बदले वोट खरीदा जाता था लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है. जनता को पता है कि कौन सा उम्मीदवार पांच वर्षों तक उसके सुख-दुख में खड़ा रहेगा और कौन नहीं.

हिंदू- मुस्लिम राजनीति अब बंद हो

अनिशा सिन्हा ने कहा कि हिंदू- मुस्लिम की राजनीति भी बंद होनी चाहिए. उनका आरोप है कि गिरिडीह विधानसभा की बात छोड़कर हम गांडेय विधानसभा की बात करें तो वहां पर उनकी पार्टी के उम्मीदवार को प्रचार करने से रोका गया है. आखिर यह चुनाव है या कुछ और? अनिशा ने कहा कि इसमें चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर लोगों को ठगा गया है.

अनिशा सिन्हा ने आगे कहा कि रोजगार दे, खैरात की बात क्यों की जाती है. अनीशा का कहना है कि लोगों को दिग्भ्रमित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. कोई मंईयां सम्मान योजना तो कोई गोगो दीदी योजना का लालच दे रहे हैं. लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है तो रोजगार की व्यवस्था की जानी चाहिए. घर की महिलाओं को रोजगार से जोड़ना चाहिए. बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

चुनावी सभा में कांग्रेस सांसद भाजपा पर बरसे, कहा- महिलाओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं

पाकुड़ में सत्ता पक्ष और विपक्ष नये चेहरों पर दारोमदार, जनता करेगी स्वीकार या हो जाएंगे दरकिनार

कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम पहुंचीं पाकुड़, कार्यकर्ताओं से चुनाव में मांगा सहयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details