खूंटी: दो दिन पूर्व खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ के किनारे मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त हो गई है. शनिवार को तोरपा पुलिस ने शव को बरामद किया था. शव की पहचान कोबरा बटालियन में काम करने वाली एक महिला के पति पौधा मुंडा के रूप में हुई है. वो रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के व्यागडीह का रहने वाला था. पुलिस सूत्रों के 25 वर्षीय पौधा घर से बाजार जाने के लिए निकला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया.
परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीते तीन जनवरी को पौधा घर से बाजार जाने की बात कह कर निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. परिजन खोजबीन कर ही रहे थे, इसी दौरान पता चला कि तोरपा इलाके से एक शव मिला है. परिजनों ने तोरपा थाना पहुंचकर तुरंत मामले की जानकारी दी.
पुलिस शव का शिनाख्त करने के बाद मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकालकर जांच में जुट गई है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह जानकारी मिली कि उसके मोबाइल का लास्ट लोकेशन खूंटी थाना क्षेत्र का तजना पुल है और उसका मोबाइल ऑन है, लेकिन पुलिस को उसका मोबाइल नहीं मिला है.
गौरतलब है कि पौधा मुंडा की तेज धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी. चार जनवरी को पुलिस ने उसका शव तोरपा थाना क्षेत्र के के उर्मी स्थित खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ से बरामद किया था. तोरपा थाना प्रभारी मुकेश हेंब्रोम ने बताया कि हत्या के मामले में हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है. जल्द ही इस घटना का खुलासा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: सड़क किनारे मिली अज्ञात युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें: कोटा में तैयारी कर रहे छात्र का शव पलामू में रेलवे ट्रैक पर मिला, जांच में जुटी पुलिस