पाकुड़: जिले में एक ओर जहां मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर जिले के महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के नीमडांगा गांव में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. वोट बहिष्कार की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी नीमडांगा गांव की बूथ संख्या 153 पर तुरंत पहुंचे और मतदाताओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया परंतु ग्रामीण इन अधिकारियों की बात सुनने को तैयार ही नहीं हो रहे हैं.
वोट बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. इन लोगों का कहना है कि नीमडांगा गांव में सड़क नहीं है और न ही पानी की समस्या का समाधान हुआ है. इन ग्रामीणों का कहना है कि वे अपनी समस्याओं लेकर कई बार अधिकारियो के पास गये और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया परन्तु आज तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ.
इधर सुचना मिलते ही महेशपुर के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ शंकर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार, थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया.सहायक निर्वाची पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि बूथ संख्या 153 के मतदाताओं को समझाने बुझाने का प्रयास जारी है. उन्होंने बताया कि दो मतदाता अपना मत का प्रयोग किये हैं और शेष सभी को समझाने बुझाने का काम किया जा रहा है.