भोपाल/झारखंड: झारखंड में बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड के चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में पूरी ताकत झौंक दी. झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट की जनता को अपने भाषणों के जरिए बुधनी दिखाया. बताया कि 4 बार के मुख्यमंत्री रहे नेता का विधानसभा क्षेत्र कैसा होना चाहिए. शिवराज ने कहा कि मैं 4 बार का मुख्यमंत्री रहा हूं. बुधनी आकर देख लीजिए. उन्होंने फिर हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मुझे तो शर्म आ रही है. हेमंत तूने क्या किया, इस क्षेत्र के लिए.'
शिवराज ने बताया-बरहेट और बुधनी में क्या फर्क है
झारखंड चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में बीजेपी की जीत के लिए पूरी ताकत झौंकने वाले शिवराज ने मध्य प्रदेश में अपने विधानसभा क्षेत्र रहे बुधनी का जिक्र किया. हेमंत सोरेन की विधानसभा बरहेट से उसका अंतर करके बताया. शिवराज सिंह ने कहा कि 'मैं चार बार का मुख्यमंत्री रहा हूं. उन्होने कहा कि विकास क्या होता है, ये देखना है तो बुधनी आकर देख लीजिए. उन्होंने हेमंत सोरेन को भ्रष्टाचार शिरोमणि कहते हुए कहा कि सोरेन ने अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट में ही विकास नहीं किया.