रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हो चुका है और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. राज्य की चुनावी राजनीति में उतरी बड़ी राजनीतिक पार्टियों से लेकर छोटे छोटे दल, सभी ने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर जनता से यह वादा किया है कि अगर वह चुनाव जीत कर नई सरकार का हिस्सा बनते हैं तो उनकी प्राथमिकता क्या होगी?
भाजपा, कांग्रेस, झामुमो, आजसू, माले यहां तक कि एक विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही पार्टी लोजपा रामविलास ने भी अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. लेकिन लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने कोई घोषणा पत्र अभी तक जारी नहीं की है.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव और प्रचार समिति के हेड कैलाश यादव कहते हैं कि इंडिया ब्लॉक का साझा घोषणा पत्र पर ही राजद का चुनावी घोषणा पत्र है और इसमें हमारी पार्टी की सहमति भी है. ऐसे में अलग से कोई घोषणा पत्र इसलिए जारी नहीं किया गया ताकि कोई विवाद सहयोगी दलों के साथ न हो. इशारों इशारों में उन्होंने माना कि इंडिया ब्लॉक के अन्य दलों के साथ कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं और किसी प्रकार का विवाद न हो उसके लिए राजद ने साझा घोषणा पत्र को पार्टी का घोषणा पत्र मान लिया है.
राज्य में राजद आधारहीनः दीपक प्रकाश
झारखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश यह कहकर तंज कसने से नहीं चूक रहे हैं कि राज्य में लालू प्रसाद की पार्टी का डिब्बा खाली है. ऐसे में उन्हें जनता से न कोई वादा करना है और न उसे पूरा करना है. दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड निर्माण की विरोधी रहे राजद का राज्य में कोई जनाधार नहीं है.