रांचीः 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा का रिजल्ट आने वाला है. जीतने वाली पार्टी का विजय जुलूस निकलना तय है, ऐसे में जुलूस के दौरान किसी भी तरह का उपद्रव या फिर शहर का माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. सुरक्षा के माहौल को बनाए रखने के लिए सभी पार्टी दफ्तर और शहर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
मुख्यालय से मिला अतिरिक्त बल
झारखंड विधानसभा का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के बाद अब पुलिस का पूरा ध्यान मतगणना और फिर उसके बाद निकलने वाले विजय जुलूस पर केंद्रित हो गया है. एग्जिट पोल में जिस तरह से झारखंड विधानसभा के रिजल्ट की तस्वीर पेश की गई है उसे देखते हुए पूरी झारखंड पुलिस ही अलर्ट मोड में है.
झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिलों को मिलाकर कुल 72 ईको कंपनी के साथ-साथ 15000 होमगार्ड जवानों की तैनाती भी की गई है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी किए गए आदेश में यह कहा गया है कि मतदान के पश्चात विधि व्यवस्था संधारण और मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ शहर में विधि व्यवस्था के संधारण के लिए 24 नवंबर तक अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.
राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
झारखंड की राजनीति के लिए 23 नवंबर का दिन बहुत बड़ा होने वाला है. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजे सामने आ जाएंगे. शनिवार की सुबह 8:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसे लेकर एक तरफ जहां मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, वहीं राजधानी होने की वजह से रांची में सबसे ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.
राजधानी से ही यह तय होगा कि सरकार किसकी बनेगी. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा तो पहले से ही पुख्ता की गई है. कई बार हार जीत का अंतर बेहद कम होने पर मतगणना स्थल पर हंगामा होने की गुंजाइश बनी रहती है. इसलिए विशेष कर क्विक रिस्पांस टीम को मतगणना स्थल पर अलग से तैनात किया गया है. विजय जुलूस को लेकर भी सभी को संयमित रहने का निर्देश जारी किया गया है, जो भी विजय जुलूस शहर में निकलेगा वह पुलिस की निगरानी में ही निकलेगा.
हर्ष फायरिंग पर नजर
झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के पुलिस अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वह विजय जुलूस के दौरान किसी भी कीमत पर हर्ष फायरिंग ना होने दें. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करने की कोशिश करता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें और उसके हथियार को जब्त करें.