झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: विजय जुलूस को लेकर पुलिस अलर्ट, पार्टी कार्यालय पर भी पुलिस का पहरा - ASSEMBLY ELECTION 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद निकाले जाने वाले विजय जुलूस को लेकर पुलिस अलर्ट है.

Jharkhand Vidhan Sabha Chunav
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 4:50 PM IST

रांचीः 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा का रिजल्ट आने वाला है. जीतने वाली पार्टी का विजय जुलूस निकलना तय है, ऐसे में जुलूस के दौरान किसी भी तरह का उपद्रव या फिर शहर का माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. सुरक्षा के माहौल को बनाए रखने के लिए सभी पार्टी दफ्तर और शहर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

मुख्यालय से मिला अतिरिक्त बल

झारखंड विधानसभा का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के बाद अब पुलिस का पूरा ध्यान मतगणना और फिर उसके बाद निकलने वाले विजय जुलूस पर केंद्रित हो गया है. एग्जिट पोल में जिस तरह से झारखंड विधानसभा के रिजल्ट की तस्वीर पेश की गई है उसे देखते हुए पूरी झारखंड पुलिस ही अलर्ट मोड में है.

रांची में पुलिस अलर्ट (Etv Bharat)

झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिलों को मिलाकर कुल 72 ईको कंपनी के साथ-साथ 15000 होमगार्ड जवानों की तैनाती भी की गई है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी किए गए आदेश में यह कहा गया है कि मतदान के पश्चात विधि व्यवस्था संधारण और मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ शहर में विधि व्यवस्था के संधारण के लिए 24 नवंबर तक अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

झारखंड की राजनीति के लिए 23 नवंबर का दिन बहुत बड़ा होने वाला है. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजे सामने आ जाएंगे. शनिवार की सुबह 8:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसे लेकर एक तरफ जहां मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, वहीं राजधानी होने की वजह से रांची में सबसे ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

राजधानी से ही यह तय होगा कि सरकार किसकी बनेगी. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा तो पहले से ही पुख्ता की गई है. कई बार हार जीत का अंतर बेहद कम होने पर मतगणना स्थल पर हंगामा होने की गुंजाइश बनी रहती है. इसलिए विशेष कर क्विक रिस्पांस टीम को मतगणना स्थल पर अलग से तैनात किया गया है. विजय जुलूस को लेकर भी सभी को संयमित रहने का निर्देश जारी किया गया है, जो भी विजय जुलूस शहर में निकलेगा वह पुलिस की निगरानी में ही निकलेगा.

हर्ष फायरिंग पर नजर

झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी जिलों के पुलिस अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वह विजय जुलूस के दौरान किसी भी कीमत पर हर्ष फायरिंग ना होने दें. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करने की कोशिश करता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें और उसके हथियार को जब्त करें.

शहर और पार्टी कार्यालय में भी कड़ी सुरक्षा

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि राजधानी में स्थित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के दफ्तर के बाहर भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. हार जीत के फैसले के बाद दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में ना भिड़े या फिर वे कहीं शहर में उपद्रव ना करे इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती चौक व चौराहों पर की गई है.

पंडरा में है स्ट्रांग रूम

राजधानी रांची के पंडरा बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 500 से अधिक जवान और अधिकारी मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं. रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) चुनाव आयोग के द्वारा तय किया गया है.

तय एसओपी के तहत स्ट्रांग रूम के सबसे इनर मोस्ट कॉरिडोर की सुरक्षा की जिम्मेवारी केंद्रीय बलों के हवाले की गई है. इनर मोस्ट में उसी व्यक्ति को प्रवेश मिलेगा जो वहां के लिए अधिकृत होगा. वहीं मिडिल कॉरिडोर, झारखंड पुलिस की ईको कंपनी के हवाले है. आउर कॉरिडोर की सुरक्षा की जिम्मेवारी जिला पुलिस के हवाले की गई है. इसके अलावा 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे स्ट्रांग रूम के बाहर और भीतर लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें:

बीजेपी वाले कोर्ट में आवेदन देकर मंईयां सम्मान योजना को बंद करवाना चाहते थे- कल्पना सोरेन

झारखंड की चुनावी राजनीति के केंद्र में आधी आबादी! जानें, वजह

धनबाद में कल्पना सोरेन की सभा, बोलीं- भाजपा द्वारा दायर पीआईएल खारिज हो गया और मंईयां जिंदाबाद हो गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details