पलामूःभारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पलामू के बिश्रामपुर में चुनावी सभा की. यहां उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो बांग्लादेशी घुसपैठियों की संतानों को कोई भी अधिकार नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार चोरों की सरकार है.
जेपी नड्डा शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कहते हैं, नरेंद्र मोदी मेरे मित्र हैं, वही आज रूस शांति वार्ता के लिए नरेंद्र मोदी की बात करता है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह बदलते भारत की तस्वीर है.
जेपी नड्डा ने जनसभा में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो 5 लाख रोजगार सृजन किया जाएगा वहीं 2.87 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. इस दौरान केंद्र सरकार की कई योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए नड्डा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार झारखंड में बड़ा बदलाव करेगी. इस दौरान पलामू सांसद विष्णुदयाल राम, उत्तरप्रदेश के मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने भी जनसभा को संबोधित किया.