झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: गोड्डा में झामुमो नेता कल्पना सोरेन गरजीं, कहा- केंद्र सरकार योजनाओं में डालती है रुकावट - JHARKHAND ELECTION 2024

गोड्डा में झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा हमारी योजनाओं में बाधा डालती है.

JHARKHAND ELECTION 2024
मंच पर कल्पना सोरेन और महागठबंधन की प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 18, 2024, 3:13 PM IST

गोड्डा: झामुमो नेता कल्पना सोरेन एक बार फिर मोदी सरकार पर गरजीं, कहा भाजपा झारखंड के लिए अभिशाप है. वह हर योजना में रुकावट डालती है. उन्होंने महागठबंधन की प्रत्याशी दीपिका पांडेय के बारे में कहा कि इनके ही प्रयास से कृषि ऋण माफ हुआ है तथा मंईयां योजना में भी इनका साथ मिला है. इसलिये आप लोग इनको विजयी बनाएं और हेमंत सोरेन को दोबारा इस राज्य का मुख्यमंत्री बनाएं.

गोड्डा जिले के महागामा विधानसभा के समदा मैदान में झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने दीपिका पांडेय सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा हमें अभिशाप देती है और झारखंड की विकास योजनाओं में बाधा उत्पन्न करती है. झारखंड में दीपिका दीदी के साथ मिलकर मंईयां योजना की शुरुआत की, जिससे आधी आबादी के जीवन में खुशहाली आयी है.

मंच पर कल्पना सोरेन चुनावी सभा को संबोधित करती हुईं (Etv Bharat)

कल्पना सोरेन ने कहा कि दीपिका पांडेय सिंह के कृषि मंत्री बनते ही उनके प्रयासों से राज्य में किसानों का दो लाख तक का ऋण माफ हुआ है. उन्होंने कहा कि हमने सरना धर्म कोड हो या 1932 खतियानी का मामला नीति बनाकर विधानसभा में पारित कर भेज दिया है लेकिन केंद्र सरकार ने उस पर रोक लगा रखी है.

कल्पना सोरेन ने कहा कि ऐसे में झारखंड विरोधी मानसिकताा वाले एनडीए को फिर राज्य में पनपने नहीं देना है. इस दौरान कल्पना ने लोगों से पूछा कि महगामा में क्या चल रहा है? तो लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया. इसके बाद कल्पना सोरेन चुनावी सभा में आए लोगों से दीपिका पांडेय सिंह के समर्थन में मतदान करने का अनुरोध किया.

ज्ञात रहे कि महगामा में 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा. इस दौरान कल्पना सोरेन ने आदिवासियों को संथाली भाषा मे संबोधित करते हुए कहा कि उनकेे पति को केंद्र की भाजपा सरकार ने झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल मे डाल दिया था लेकिन वह अदालत के आदेश से आज बाहर हैं. यह जनता का प्यार है. उन्होंने कहा कि अगर आम जनता का आशीर्वाद मिलता रहेगा तो उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा और उनके पति हेमंत सोरेन दोबारा झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे.

ये भी पढ़ें-

सीएम हेमंत ने पत्नी कल्पना सोरेन के लिए की चुनावी रैली, बीजेपी को बताया कोबरा से भी खतरनाक

रामगढ़ में कल्पना सोरेन ने की जनसभा, ममता देवी के लिए मांगे वोट

बीजेपी वाले कोर्ट में आवेदन देकर मंईयां सम्मान योजना को बंद करवाना चाहते थे- कल्पना सोरेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details