रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषण ने झारखंड के सियासत को गर्म कर दिया है. चाईबासा और गढ़वा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हेमंत सरकार की जमकर आलोचना की. उसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए संभावित हार की वजह से हताश और निराश भाजपा के स्टार प्रचारक की दिल्ली लौटने की बात कही है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पीएम मोदी के चुनावी भाषण की आलोचना करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर प्रधानमंत्री को बोलने का कोई हक नहीं. झामुमो कार्यालय में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम मोदी ने 12 वंदे भारत चलाने की बात कही है, हम अचरज में हैं कि अचानक से तीन वंदे भारत कहां से आ गया. इतना हल्का भाषण मोदी जी दे रहे हैं, क्योंकि अब बोलने के लिए उनके पास कुछ है ही नहीं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप अपमान की बात करते हैं आपने तो भारत के लोगों का अपमान किया है.
डबल इंजन की सरकार देख चुकी है झारखंड की जनता-सुप्रियो
सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री के द्वारा राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किए जाने की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य की जनता डबल इंजन की सरकार देख चुकी है. डबल इंजन के सरकार में कहां उद्योग लगा, कितना मोमेंटम झारखंड हुआ, पाव रोटी बेचने वाले बेकरी को पांच एकड़ जमीन दे दिया गया.
सुप्रियो ने कहा कि आप भ्रष्टाचार की बात करते हम स्वागत भाषण भानु प्रताप शाही का सुन रहे थे साथ में कमलेश सिंह भी मंच पर बैठे थे. उन्होंने कहा कि मोदी जी भ्रष्टाचार पर अब मत बोलिए, परिवारवाद पर मत बोलिए, आदिवासी सम्मान पर मत बोलिए, बोलना है तो केवल और केवल माफी मांगिए कि हमने झारखंड में आकर अभी तक जो घोषणा की उसको लागू नहीं किया, इसके लिए हमें माफ कर दो और चुनाव के बाद 23 तारीख के बाद तीन वंदे भारत दे दीजिएगा, क्योंकि आप बोल चुके हैं.