झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: कोडरमा से 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, तीन रद्द और तीन का नामांकन हुआ वापस - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

कोडरमा विधानसभा से कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इनें तीन रद्द और तीन की वापसी के बाद 13 प्रत्याशी मैदान में हैं.

jharkhand-assembly-election-13-candidate-contest-koderma
कोडरमा निर्वाची पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 31, 2024, 5:55 PM IST

कोडरमा: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कोडरमा विधानसभा सीट से कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. पहले चरण के लिए नामांकन के आखिरी दिन 25 अक्टूबर तक 19 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था. जिसके बाद 28 अक्टूबर को हुए स्कूटनी में तीन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो गया. जिसके बाद 30 अक्टूबर तक और तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया.

19 उम्मीदवारों में से 3 का नामांकन रद्द और तीन ने नामांकन वापस के बाद अब 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. कोडरमा विधानसभा सीट से सभी 13 उम्मीदवार को रिटर्निंग ऑफिसर की तरफ से चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है. ये सभी 13 प्रत्याशी अपना चुनाव चिन्ह लेकर वोटरों के पास जाकर वोट मांग सकते हैं. इन 13 प्रत्याशियों के बीच 13 नवंबर को चुनावी दंगल होना है.

जानकारी देते रिटर्निंग ऑफिसर (ईटीवी भारत)

कोडरमा विधानसभा सीट से नामांकन दर्ज करने वालों में से महेंद्र यादव, इसवरी राणा और गोपाल यादव ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. इस बारे में जानकारी देते हुए रिटर्निंग ऑफिसर सह एसडीओ रिया सिंह ने बताया कि तमाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद 13 उम्मीदवार कोडरमा विधानसभा के लिए मैदान में हैं. जिसको लेकर प्रत्याशी और प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई. बैठक के बाद सभी उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. इसके साथ ही चुनाव को लेकर दिशा निर्देश से भी अवगत कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details