दुमकाःजिला के दुमका विधानसभा सीट के भाजपा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार को फ्लाइंग स्कॉयड टीम (एफएसटी) ने चार लाख इकसठ हज़ार रुपये के साथ पकड़ा. नगर थाना लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है. इधर सत्येन्द्र कुमार का कहना है कि यह रुपये पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन बूथ खर्चे के लिए देने थे.
क्या है पूरा मामला
भारतीय जनता पार्टी के दुमका विधानसभा प्रभारी सत्येंद्र कुमार को फ्लाइंग स्कॉयड टीम (एफएसटी ) ने चार लाख इकसठ हजार रुपए के साथ पकड़ा. वह दुमका के अग्रसेन भवन में ठहरे हुए थे. टीम ने उनके बोलेरो से यह राशि बरामद की. बरामद रुपये के साथ भाजपा नेता को नगर थाने लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. सत्येन्द्र कुमार जो धनबाद के सरायढेला के रहने वाले हैं, उन्हें चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार कल 18 नवंबर की शाम के बाद दुमका छोड़ देना था, पर वह यहीं अग्रसेन भवन में ठहरे रहे. इस कार्रवाई में मजिस्ट्रेट के तौर पर दीन दयाल बेसरा के साथ एसआई राजीव रंजन थे.
सत्येन्द्र कुमार ने कहा- बूथ खर्चे के लिए देना था रुपया
भाजपा के दुमका विधानसभा चुनाव प्रभारी सह देवघर जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने कहा पोलिंग डेट में बूथ कमेटियों में तैनात कार्यकर्ताओं को खाने-पीने के लिए ये रुपये देने थे. उन्होंने कहा कि वह भी मानते हैं कि मुझे कल 18 नवंबर की शाम के बाद दुमका से निकल जाना था, पर मेरे वाहन चालक सुनील मुर्मू की तबियत बिगड़ गई तो हम लोगों ने आज निकलने का प्लान बनाया. इसी बीच यह कार्रवाई हो गई.