झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: भाजपा नेता के पास से मिले चार लाख इकसठ हजार रुपये, एफएसटी कर रही है पूछताछ - JHARKHAND ELECTION 2024

एफएसटी टीम ने भाजपा के दुमका विधानसभा प्रभारी सत्येंद्र कुमार को चार लाख इकसठ हजार रुपयों के साथ पकड़ा है. उनसे पूछताछ जारी है.

JHARKHAND ELECTION 2024
भाजपा नेता सत्येंद्र कुमार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 19, 2024, 6:34 PM IST

Updated : Nov 19, 2024, 6:51 PM IST

दुमकाःजिला के दुमका विधानसभा सीट के भाजपा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार को फ्लाइंग स्कॉयड टीम (एफएसटी) ने चार लाख इकसठ हज़ार रुपये के साथ पकड़ा. नगर थाना लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है. इधर सत्येन्द्र कुमार का कहना है कि यह रुपये पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन बूथ खर्चे के लिए देने थे.

भाजपा नेता सत्येंद्र कुमार मीडियाकर्मियों से बात करते हुए (Etv Bharat)

क्या है पूरा मामला

भारतीय जनता पार्टी के दुमका विधानसभा प्रभारी सत्येंद्र कुमार को फ्लाइंग स्कॉयड टीम (एफएसटी ) ने चार लाख इकसठ हजार रुपए के साथ पकड़ा. वह दुमका के अग्रसेन भवन में ठहरे हुए थे. टीम ने उनके बोलेरो से यह राशि बरामद की. बरामद रुपये के साथ भाजपा नेता को नगर थाने लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. सत्येन्द्र कुमार जो धनबाद के सरायढेला के रहने वाले हैं, उन्हें चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार कल 18 नवंबर की शाम के बाद दुमका छोड़ देना था, पर वह यहीं अग्रसेन भवन में ठहरे रहे. इस कार्रवाई में मजिस्ट्रेट के तौर पर दीन दयाल बेसरा के साथ एसआई राजीव रंजन थे.

सत्येन्द्र कुमार ने कहा- बूथ खर्चे के लिए देना था रुपया

भाजपा के दुमका विधानसभा चुनाव प्रभारी सह देवघर जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने कहा पोलिंग डेट में बूथ कमेटियों में तैनात कार्यकर्ताओं को खाने-पीने के लिए ये रुपये देने थे. उन्होंने कहा कि वह भी मानते हैं कि मुझे कल 18 नवंबर की शाम के बाद दुमका से निकल जाना था, पर मेरे वाहन चालक सुनील मुर्मू की तबियत बिगड़ गई तो हम लोगों ने आज निकलने का प्लान बनाया. इसी बीच यह कार्रवाई हो गई.

क्या कहते हैं अधिकारी

इस मामले में फ्लाइंग स्कॉयड टीम (एफएसटी) में तैनात मजिस्ट्रेट दीनदयाल बेसरा ने बताया कि ये रुपये सत्येन्द्र कुमार के वाहन से मिले हैं. रुपये की डिटेल इनसे मांगी जाएगी और उस अनुसार आगे की कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें-

पलामू में कैश जब्त, वोटरों को पैसा बांटने की थी तैयारी!

रामगढ़ में आधा किलो सोना और छह किलो चांदी के जेवर जब्त, आईटी विभाग को दी गई सूचना

रामगढ़ में एसएसटी टीम की कार्रवाई, जांच में कार से 45 लाख 90 हजार रुपये जब्त - SST Team Action In Ramgarh

Last Updated : Nov 19, 2024, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details