जमशेदपुर:झारखंड विधानसभा चुनाव में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है, तो कई नए चेहरे को सफलता मिली है. जमशेदपुर में पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी मीरा मुंडा को हराने के बाद जेएमएम के प्रत्याशी संजीव सरदार ने कहा कि एक हैवी वेट नेता का पोटका की राजनीति से अंत हुआ है. वहीं, मंत्री बन्ना गुप्ता की हार पर एनडीए के सरयू राय ने कहा कि उनके विधानसभा सीट से आतंक का अंत होगा. अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा या हथौड़ा, यह समय बताएगा.
सरयू राय ने कहा कि जनता ने एक बार फिर से उन्हें अपना समर्थन दिया है. इससे साफ पता चलता है कि वह परिवर्तन चाहती थी. उन्होंने कहा कि 'मैं पहले पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहा हूं, लेकिन पश्चिम विधानसभा में जीत के बाद पूर्वी विधानसभा के अधूरे कार्य को भी मैं पूरा करूंगा.' सरयू राय ने कहा कि मेरे लिए जमशेदपुर पश्चिम और पूर्वी में कोई अंतर नहीं है. चुनाव में भले ही मैं जदयू की सीट पर चुनाव लड़ रहा था, लेकिन भाजपा और मेरे समर्थक ने मेरे लिए काम किया है.
वहीं, पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र में कई प्रमुख सड़कों को बंद कर दिया गया है, जिन्हें वह फिर से शुरू करने का काम करेंगे. गैर कानूनी ढंग से जो अतिक्रमण किए गए हैं, उस पर बुलडोजर चलेगा या हथौड़ा यह समय बताएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद दूसरे दिन से ही वह क्षेत्र के लिए काम करना शुरू कर देंगे.