झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election Results: पटाखों की आवाज और जय-जय झारखंड से गूंज उठा झामुमो कार्यालय, महासचिव ने कहा- शपथ समारोह में खास व्यक्ति को देंगे न्योता

झामुमो कार्यकार्ताओं में जश्न का माहैल है. केंद्रीय महासचिव ने कहा कि देश के एक खास व्यक्ति को शपथ ग्रहण समारोह में न्योता देंगे.

jharkhand-assembly-election-results-2024-jmm-celebrating-india-alliance-crossed-majority-mark
जीत के जश्न में डूबे झामुमो कार्यकर्ता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2024, 6:21 PM IST

रांची: झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटों में इंडिया गठबंधन ने बहुमत से अधिक आकड़ा पार कर लिया है. इंडिया गठबंधन ने बंपर जीत हासिल की है. वहीं, बरहेट से हेमंत सोरेन और गांडेय से कल्पना सोरेन ने जीत हासिल की है. दुमका से बसंत सोरेन विजयी हुए हैं.

झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया ब्लॉक की प्रचंड जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ता जश्न के माहौल में डूब गए हैं. हरमू स्थित झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकार्ताओं ने होली और दिवाली एक साथ मनाई. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर झारखंड में प्रचंड जीत की बधाई दी और एक दूसरे को मिठाई खिलाई. इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई.

जानकारी देते झामुमो केंद्रीय महासचिव (ETV BHARAT)

इंडिया ब्लॉक की ऐतिहासिक जीत के लिए राज्य की जनता को शुभकामनाएं देते हुए पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि जनता के फैसले के सामने हम नतमस्तक है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम किसी को नसीहत नहीं देंगे, जनता ने उन्हें नसीहत दे दी है. जनता के आशीर्वाद से फिर से एक बार हमलोग हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहे हैं. एक सवाल के जवाब में विनोद पांडेय ने प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना कहा कि उन्हें शपथ ग्रहण में आने के लिए जरूर निमंत्रण भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन ने जीता गांडेय का रण, भाजपा प्रत्याशी ने दी कड़ी टक्कर

ये भी पढ़ें:Jharkhand Assembly Election Result: हेमंत सोरेन ने रचा इतिहास, झारखंड में पहली बार रिपीट हो रही सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details